अहमदाबाद : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पहुंचे साबरमती आश्रम, उपहार में दी जाएगी ‘गाइड टू लंदन‘

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 21-04-2022
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पहुंचे अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, उपहार में दी जाएगी ‘गाइड टू लंदन‘
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पहुंचे अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, उपहार में दी जाएगी ‘गाइड टू लंदन‘

 

आवाज द वाॅयस /अहमदाबाद

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचने के बाद साबरमती आश्रम गए.जॉनसन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के लिए आज गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. साबरमती आश्रम के दौरे के दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल भी मौजूद थे.

‘गाइड टू लंदन‘, महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई पहली कुछ पुस्तकों में से एक है, जो कभी प्रकाशित नहीं हुई, साबरमती आश्रम द्वारा यूके के प्रधानमंत्री को उपहार में दी जाएगी.महात्मा गांधी के शिष्य बने मेडेलीन स्लेड की आत्मकथा ‘द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज‘, साबरमती आश्रम द्वारा बोरिस जॉनसन को उपहार में दी जाएगी.

जॉनसन की दो दिवसीय भारत यात्रा हिंद-प्रशांत में सहयोग बढ़ाने, दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत को गति देने के साथ-साथ रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर केंद्रित होगी.

जॉनसन ने अहमदाबाद से अपनी यात्रा शुरू की, जहां उनका प्रमुख व्यापारिक समूह के नेताओं के साथ मिलने और यूके और भारत के फलते-फूलते वाणिज्यिक, व्यापार और लोगों के संबंधों पर चर्चा करने का कार्यक्रम है.

जॉनसन की  यात्रा से संबंधित और खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें