दहशत फैलाने को काबुल में बम धमाका

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 11-08-2021
काबुल में बम धमाका
काबुल में बम धमाका

 

काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के जिला 8में एक बम विस्फोट में एक सरकारी वाहन को निशाना बनाया गया.

काबुल के कारत-ए-नौ इलाके में दोपहर के तुरंत बाद हमलावर ने हमला किया, लेकिन कोई भी मरा या घायल नहीं हुआ.

इस बीच, तालिबान ने बल्ख के आसपास के चार प्रमुख प्रांतों पर अधिकार कर लिया. हालात ने अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ पर तालिबान के हमले की संभावना को बढ़ा दिया है.

तालिबान ने बदख्शां प्रांत की राजधानी फैजाबाद में प्रवेश किया है. तालिबान ने पश्चिमी प्रांत फराह में सरकारी कार्यालयों पर भी कब्जा कर लिया है.

तालिबान ने एक दिन पहले ही बागलान प्रांत की राजधानी पुल-ए-खुमरी पर कब्जा कर लिया था. तालिबान ने निमरोज, जाजान, कुंदुज, सार-ए-पुल, तखर पर भी कब्जा कर लिया है. उधर, सुरक्षा के बिगड़ते हालात को देखते हुए अब्दुल राशिद दोस्तम मजार-ए-शरीफ पहुंच गए हैं.