लाहौर में विस्फोटः 3 की मौत, 28 घायल, इमरान खान ने जताई चिंता

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 20-01-2022
लाहौर में विस्फोटः 3 की मौत, 28 घायल, इमरान खान ने जताई चिंता
लाहौर में विस्फोटः 3 की मौत, 28 घायल, इमरान खान ने जताई चिंता

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
पाकिस्तान के पंजाब प्रांच के लौहर शहर में सीरियल बम बलास्ट होने से तीन लोगों की मौत हो गई. 28 अन्य घायल हैं. पंजाब के प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ यासमीन राशिद ने कहा है कि लाहौर के लोहारी गेट इलाके में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए.
 
गुरुवार को लाहौर में लोहारी गेट के पास न्यू अनार काली बाजार में विस्फोट हुआ, जिसमें कई इमारतों और मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंचा.लाहौर के मेयो अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर यासमीन राशिद ने बताया कि घायलों में तीन महिलाएं भी हैं, जबकि चार घायलों की हालत नाजुक है.
 
इससे पहले लाहौर पुलिस के प्रवक्ता राणा आरिफ ने  बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.प्रवक्ता ने कहा कि बम प्राइज बॉन्ड स्टोर के बाहर एक मोटरसाइकिल पर रखा गया था. हम पुष्टि कर सकते हैं कि 20 लोग घायल हुए हैं.
 
विस्फोट में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बचावकर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं.प्रधानमंत्री इमरान खान ने लाहौर विस्फोट में बहुमूल्य मानव जीवन के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.
 
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक संदेश के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है.इससे पहले गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने भी प्रांतीय सरकार से विस्फोट पर रिपोर्ट देने की मांग की थी.
 
उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने अनारकली में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए.
 
उन्होंने विस्फोट में बहुमूल्य मानव जीवन के नुकसान पर गहरा दुख और दुख व्यक्त किया और कहा कि पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवारों के दुख में शामिल है.
 
उन्होंने इस विस्फोट को आतंकवाद करार देते हुए कहा कि ‘‘मुट्ठी भर आतंकवादी देश के संकल्प को हिला नहीं सकते.