बाइडेन की चेतावनीः जल्द ही काबुल एयरपोर्ट पर एक और बड़े हमले का खतरा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 29-08-2021
बाइडेन की चेतावनी
बाइडेन की चेतावनी

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
अब जब कि अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने को कुछ ही घंटे रह गए हैं. ऐसे में काबुल एयर पोर्ट पर एक और बड़े हमले की चेतावनी दी गई है. यह चेतावनी भी किसी और ने नहीं खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि अमेरिकी सैन्य कमांडरों का मानना ​​है कि अगले 24 से 36 घंटों में काबुल हवाई अड्डे पर एक और आतंकवादी हमले का खतरा है.
 
एएफपी के अनुसार, बाइडेन ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम द्वारा एक ब्रीफिंग के बाद एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आईएसआईएस पर ड्रोन हमला आखिरी नहीं था. उन्होंने कहा,‘‘जमीन पर स्थिति बहुत खतरनाक है और हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमले का खतरा बहुत अधिक है. हमारे कमांडरों ने मुझे बताया कि अगले 24 से 36 घंटों में एक और हमले का खतरा है.‘‘
 
बाइडेन ने कहा,‘‘आईएसआईएस-के ठिकानों पर हमला आखिरी नहीं है.‘‘ हम काबुल हवाईअड्डे पर हुए हमले में शामिल सभी लोगों का पीछा करना जारी रखेंगे. उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. मैंने अपने कमांडरों को अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया है.‘‘
 
बता दें कि गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर आईएसआईएल-के आत्मघाती बम विस्फोट में 150 से अधिक अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए. आईएस-के का जन्म तब हुआ जब संयुक्त राज्य अमेरिका ने 20 साल पहले अफगानिस्तान में एक सैन्य अभियान शुरू किया था.
 
पेंटागन ने शनिवार को कहा कि ड्रोन हमले में आतंकवादी समूह आईएसआईएस-के दो हाई-प्रोफाइल लक्ष्य मारे गए, जबकि समूह के रसद विशेषज्ञ घायल हो गए.ऑपरेशन के दौरान कोई नागरिक नहीं मारा गया. मेजर जनरल हैंक टेलर ने वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. पेंटागन के प्रवक्ता, जॉन किर्बी ने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि दोनों व्यक्ति अब जमीन पर नहीं हैं. यह अच्छी बात है.