भारतीय तीर्थयात्रियों का जत्था पहुंचा पाकिस्तान, पाकिस्तानी जायरीन भी भारत आएंगे

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 01-01-2022
भारतीय तीर्थयात्रियों का जत्था पहुंचा पाकिस्तान, पाकिस्तानी जायरीन भी भारत आएंगे
भारतीय तीर्थयात्रियों का जत्था पहुंचा पाकिस्तान, पाकिस्तानी जायरीन भी भारत आएंगे

 

पेशावर. भारत से हिंदू तीर्थयात्रियों का पहला 13 सदस्यीय जत्था विदेशी उड़ान से पेशावर पहुंचा. पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के संरक्षक और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की नेशनल असेंबली के सदस्य डॉ रमेश कुमार के मुताबिक हिंदू तीर्थयात्रियों का प्रतिनिधिमंडल करक के लिए रवाना हो गया है.

उन्होंने कहा कि ये हिंदू तीर्थयात्री अपने धार्मिक संस्कार करेंगे और पाकिस्तानी सरकार तीर्थयात्रियों को पूरा सहयोग प्रदान कर रही है.

डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि भारत से कुल 200 हिंदू तीर्थयात्री आज पाकिस्तान पहुंचेंगे. हिंदू तीर्थयात्रियों का एक अन्य 113सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी शीघ्र ही पेशावर पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू तीर्थयात्रियों के आगमन से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. तीर्थयात्री 1से 4जनवरी तक पाकिस्तान जाएंगे.

संरक्षक एनचेफ पाकिस्तान हिंदू परिषद ने आगे कहा कि पाकिस्तान से एक प्रतिनिधिमंडल भी हर महीने भारत के लिए रवाना होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का भी दौरा करेगा.

गौरतलब है कि आज आने वाले हिंदू तीर्थयात्री गुरुद्वारा पंजा साहिब हसन अब्दाल, कटास राज मंदिर, शाही किला और बादशाही मस्जिद समेत अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भी दर्शन करेंगे.