एक और दिवाली धमाका: ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम बने ऋषि सुनक

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
एक और दिवाली धमाका: ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम बने ऋषि सुनक
एक और दिवाली धमाका: ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम बने ऋषि सुनक

 

आवाज द वॉयस /लंदन 

भारत के लिए इस बार दिवाली शानदार है. एक दिन पहले छोटी दिवाली को विराट कोहली ने टी 20 वर्ल्ड के एक रोमांचकारी मैच में भारत को पाकिस्तान से जीत दिलाई थी. और आज दिवाली के दिन ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बन गए.

टोरी नेतृत्व की दौड़ में लिज ट्रस से हारने के दो महीने से भी कम समय के बाद यूके चांसलर ऋषि सुनक सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बन गए. सुनक के भाग्य में बदलाव की शुरुआत ट्रस के इस्तीफे से हुई. उनकी हाई-प्रोफाइल बर्खास्तगी और मिनी बजट के बाद यूके पाउंउ गिरने से उसे भारी विरोध के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.
 
केवल 45 दिनों बाद पद छोड़ने को मजबूर ट्रस सबसे कम समय तक सेवा देने वाली ब्रिटिश पीएम बनीं हैं. उन्हांेने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने खड़े होकर कहा था कि वह मानती हैं कि जनादेश का सम्मान नहीं कर पाईं, जिसके लिए उन्हें चुना गया था.
 
 
कैबिनेट सदस्यों के इस्तीफे की एक श्रृंखला के बाद, जुलाई में बोरिस जॉनसन ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद ट्रस सत्ता र्में आइं.
 
हफ्तों के भीतर, सुनक और ट्रस कंजर्वेटिव रैंक तक पहुंच गए और यूके के प्रधानमंत्री के पद के लिए प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट के रूप में कामयाब रहे. लिज ट्रस को सितंबर में यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था, पर उनकी सरकार 45 दिन ही चल पाई.
 
गुरुवार को ट्रस के इस्तीफा के बाद, ऋषि सुनक और पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को यूके के पीएम की रेस में सबसे आगे देखा गया. मगर बोरिस जॉनसन  आवश्यक समर्थन होने का दावा करने के बावजूद खुद को दौड़ में बरकरार नहीं रख पाए. ब्रिटेन के पूर्व पीएम ने कहा कि वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि ऐसा करना सही नहीं होगा,क्योंकि आप प्रभावी ढंग से शासन नहीं कर सकते.
बता दें कि सुनक का जन्म साउथेम्प्टन में भारतीय मूल के माता-पिता के घर हुआ, जो पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन चले गए थे.ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र सुनक ने इंफोसिस के संस्थापक अरबपति व्यवसायी एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के पति हैं.