अफगानिस्तान संकटः फंडिंग केलिए 13 को संयुक्त राष्ट्र की बैठक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-09-2021
 संयुक्त राष्ट्र की बैठक
संयुक्त राष्ट्र की बैठक

 

आवाज द  वाॅयस / नई दिल्ली

अफगानिस्तान को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की बैठक बुलाई गई है.संयुक्त राष्ट्र प्रमुख 13सितंबर को जिनेवा में एक मंत्री स्तरीय बैठक करेंगे जिसमें अफगानिस्तान में बढ़ती मानवीय सहायता के लिए धन बढ़ाने विचार किया जाएगा.

अफगानिस्तान की आधी आबादी, लगभग 38मिलियन लोगों को सहायता की आवश्यकता है. संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने कहा कि तीन में से एक अफगान को नहीं पता कि उनके लिए भोजन कहां से आएगा.

बताया गया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस 13 सितंबर को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में अफगानिस्तान में बढ़ती मानवीय जरूरतों को संबोधित करने के लिए एक मंत्रिस्तरीय बैठक करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है.‘‘ महासचिव अफगानिस्तान की बढ़ती जरूरतों पर एक उच्च स्तरीय बैठक के लिए 13 सितंबर को जिनेवा की यात्रा करेंगे. ‘‘ अभी अफगानिस्तान के पांच साल से कम उम्र के करीब आधे बच्चों के गंभीर कुपोषण से पीड़ित होने की आशंका है. यूएई का एक विमान राहत सामग्री लेकर काबुल पहुंचा.