अफगानिस्तानः काबुल में फिर विस्फोट, 2 घायल

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
काबुल में फिर विस्फोट, 2 घायल
काबुल में फिर विस्फोट, 2 घायल

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली-काबुल

अफगानिस्तान में हर सप्ताह दो-तीन विस्फोट हो रहे हैं और बेगुनाहों की जान जा रही है. एक ओर लोग भूख से हलकान हैं. दूसरे खूनी खेल में माहिर आईएसआईएस-के लगातार विस्फोट करके लोगों की जान ले रहा है. सोमवार को भी काबुल में एक विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए.

एएनआई के अनुसार, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक विस्फोट हुआ. एक सुरक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.

टोलो न्यूज ने बताया कि विस्फोट अफगानिस्तान के काबुल में पुलिस जिला 5 में विस्फोट हुआ.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/163697137909_Afghanistan,_Blast_again_in_Kabul,_2_injured_2.jpg

विस्फोट स्थल के पास परेशान लोगों की भीड़ जमा हो गई 


सूत्रों के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पांचवें सुरक्षा जिले काबुल के कोटा सांगी इलाके में धमाका हुआ.

सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट एक चुंबकीय विस्फोटक उपकरण के कारण हुआ हो सकता है.

13 नवंबर को हुए विस्फोट की जिम्मेदारी आईएसआईएस-के ने ली थी.

आशंका है कि आईएसआईएस-के ने ही सोमवार को काबुल में विस्फोट किया है.

सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है.

घटनास्थल के आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई है.