अफगान सरकार की घोषणा शनिवार तक लटकी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
सरकार का गठन फिर स्थगित
सरकार का गठन फिर स्थगित

 

काबुल. अफगान तालिबान के एक प्रवक्ता का कहना है कि नए अफगान प्रशासन की घोषणा शनिवार तक के लिए टाल दी गई है. यह बात अफगान तालिबान के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कही.

गौरतलब कि अफगानिस्तान के नए प्रशासन की घोषणा आज जुमे की नमाज के बाद होने की उम्मीद थी.

मुल्ला अब्दुल गनी बरादर, मुल्ला याकूब और शेर मुहम्मद अब्बास स्तानिकजई सहित तालिबान के कई प्रमुख अधिकारी और नेता अफगानिस्तान के नए प्रशासन का गठन करने के लिए अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे हैं.

तालिबान अधिकारी ने यह भी कहा कि राजधानी काबुल में नई अफगान सरकार की घोषणा की तैयारी अंतिम चरण में है.

विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर अफगान सरकार का नेतृत्व करेंगे, मुल्ला मोहम्मद याकूब और शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई को सरकार में महत्वपूर्ण पद दिए जाएंगे.

तालिबान नेता मुल्ला हेबतुल्लाह अखुंदजादा सरकार के सर्वेसर्वा होंगे और वे धार्मिक मुद्दों और शासन पर ध्यान देंगे.