यासमीन सुल्ताना ने मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय से की पीएचडी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-07-2022
यासमीन सुल्ताना ने मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय से की पीएचडी
यासमीन सुल्ताना ने मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय से की पीएचडी

 

आवाज द वॉयस /हैदराबाद
 
मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय ने सैयद जाकिर अली की पुत्रीएम.एस. यास्मीन सुल्ताना को पीएचडी की उपाधिक से नवाजा है. उन्हांेने कॉमर्स में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी में क्वालीफाई किया है.
 
यासमीन सुल्ताना ने भारत में लीज फाइनेंसिंग की कंपनियों पर अध्ययन किया है. उनके मार्गदशर्क थे पीएडी प्रो. बदीउद्दीन अहमद, डीन, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट के अधीन की है. यासमीन के पीएचडी की उपधिल हासिल करने पर परिवार और यूनिवर्सिटी की ओर से बधाई दी गई है.