यूपीः मुस्लिम महिला पेशेवर लड़कियों को शिक्षा और कैरियर के लिए देंगी सलाह

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 09-03-2022
यूपीः मुस्लिम महिला पेशेवर लड़कियों को शिक्षा और कैरियर के लिए देंगी सलाह
यूपीः मुस्लिम महिला पेशेवर लड़कियों को शिक्षा और कैरियर के लिए देंगी सलाह

 

लखनऊ. मुस्लिम महिला पेशेवर अब एक नई पहल के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘राइजिंग बियॉन्ड द सीलिंग’ (आरबीटीसी) के मंच से सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों को सलाह देंगी.

आरबीटीसी राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर 100 मुस्लिम महिलाओं का एक समूह है. ये महिलाएं अब पेशेवर, शैक्षिक, भावनात्मक और वित्तीय मामलों में लड़कियों को सलाह देंगी.

आरबीटीसी की उत्तर प्रदेश समन्वयक और यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड की सदस्य सबिहा अहमद ने कहा, “एक मुस्लिम महिला को बुर्का या नकाब पहनने पर अनपढ़ क्यों माना जाता है? अगर उसे मौका दिया जाए, तो वह अपनी इच्छा से कुछ भी हासिल कर सकती है. यह एक अवसर है, जो हम सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों की युवा लड़कियों को प्रदान करेंगे.’’

उन्होंने कहा कि आरबीटीसी न केवल मुस्लिम महिलाओं के बारे में स्टीरियोटाइप को तोड़ने में मदद कर रहा है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी योगदान दे रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘काम के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं को शिक्षा, कला, पत्रकारिता और अन्य क्षेत्रों में महिलाओं को सलाह देने के लिए लाने से युवा लड़कियों में आत्मविश्वास पैदा करने में मदद मिलती है और उनकी आकांक्षाओं को पंख मिलते हैं.’’

सबिहा अहमद बताती हैं, ‘‘धर्म की परवाह किए बिना, किसी भी क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाली कोई भी लड़की संगठन से संपर्क कर सकती है, ताकि जो भी मदद की आवश्यकता हो वह ले सके. मेंटरशिप निःशुल्क है, और हमने इसके लिए सबमिशन आमंत्रित करना शुरू कर दिया है.’’