चाय विक्रेता जुबैदा ने बकरियां बेचकर कोरोना राहत कोष में दिया योगदान

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 24-05-2021
 जुबैदा बेगम
जुबैदा बेगम

 

अब्दुल हई खान / दिल्ली

केरल में कोविड-19 वैक्सीन चैलेंज फंड का उद्देश्य लोगों को मुफ्त टीके उपलब्ध कराना है. कई लोगों ने इस फंड में अपनी बचत दान करके दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की है. उनमें से एक केरल की बुजुर्ग महिला जुबैदा बेगम हैं. वह चाय की दुकान से अपना घर चलाती है.

जुबैदा ने अपनी चार बकरियां कोविड-19 वैक्सीन चौलेंज फंड को दान करने के लिए बेच दीं. चाहे उनकी आर्थिक परेशानी कुछ भी हो, फिर भी उन्होंने 5,000 रुपये जुटाए और उन्होंने सीडीएमआरएफ को दान कर दिए.

बुजुर्ग जुबैदा बेगम ने पिछले साल 20 बकरियां बेची थीं और इस रकम को फंड में दान किया था. इसने उन्हें पहचान मिली और उन्हें 20 मई को सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का अवसर दिया.

जुबैदा को कोल्लम के कलेक्टर से फोन द्वारा सूचित किया गया था कि उन्हें एलडीएफ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक वीवीआईपी निमंत्रण मिला है और यह भी कहा कि उन्हें तिरुवनंतपुरम ले जाने के लिए एक कार भेजी जा रही है.

जुबैदा ने कहा, “यह सुनकर मैं स्तब्ध रह गई, क्योंकि उसे इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने की कोई उम्मीद नहीं थी.”

जुबैदा चाय की दुकान चलाने के अलावा अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए हर साल बकरियां भी पालती हैं. वह अपने पति के साथ रहती है, जिनकी पिछले साल दिल की सर्जरी हुई थी. उनके साथ उनका एक हृदय रोगी भाई भी रहता है. जुबैदा के तीन बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और वे रोजाना काम करते हैं.