मुंबईः भिंडी बाजार की मस्जिद में महिलाओं के नमाज अदा करने के लिए खास इंतजाम

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-05-2022
मुंबईः भिंडी बाजार की मस्जिद में महिलाओं के नमाज अदा करने के लिए खास इंतजाम
मुंबईः भिंडी बाजार की मस्जिद में महिलाओं के नमाज अदा करने के लिए खास इंतजाम

 

शाहताज खान / मुंबई / पुणे

मुंबई की क्राफोर्ड मार्किट भिंडी बाजार में शॉपिंग के लिए आने वाली महिलाओं की नमाज़ अब क़ज़ा नहीं होगी. वो समय पर नमाज़ अदा कर सकती हैं. जामा मस्जिद में महिलाओं के लिए एक ख़ास कमरा तैयार किया गया है. जिसमें वजुखाना, पीने के लिए साफ़ और ठंडा पानी, साफ़ सुथरे टॉयलेट, बैठने के लिए कुछ कुर्सियां और सब से अहम यह कि इस कमरे तक आने जाने के लिए भी अलग रास्ता बनाया गया है.  ताकि परदे वाली महिलाओं को किसी भी तरह की समस्या न हो.साथ ही महिला सफ़ाई कर्मचारी और महिला गार्ड का भी यहां इंतज़ाम है.

अब तो वक्ते नमाज़ होने लगा

सिर्फ़ शॉपिंग के लिए ही नहीं बल्कि महिलाएं काम के लिए भी घर से बाहर निकलती हैं. इस मार्किट में ही कई मुस्लिम महिलाएं नौकरी करती हैं. कई जगह नमाज़ पढ़ने के लिए कोई प्रबंध नहीं होता. ऐसे में मस्जिद में बिना किसी परेशानी वह नमाज़ पढ़ सकती हैं.

नजमा जो एक दुकान पर सेल्स गर्ल हैं उन्होंने इत्मीनान ज़ाहिर करते हुए कहा कि तीन नमाज़ों की क़जा घर जाकर पढ़ना पड़ती थी. बहुत बुरा महसूस होता था लेकिन इसी साल रमज़ान में जब जामा मस्जिद में महिलाओं के लिए ख़ास इंतज़ाम किया गया तब से मैं वक्त पर नमाज़ अदा कर लेती हूं. उन्होंने बताया कि वह ज़्यादा से ज़्यादा 15मिनट में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने वापस पहुंच जाती हैं.

सर खमीदा है तेरे सामने और यूं ही रहे

जामा मस्जिद के चेयरमैन शुएब खतीब का कहना है कि यह इलाका शॉपिंग के लिए मशहूर है. इस बात का खयाल रखते हुए हमने महिलाओं के लिए अलग जगह का प्रबंध करने पर विचार किया. इस संबंध में मुफ्तियान से भी बात की गई. उनकी इजाज़त के बाद ही यह क़दम उठाया गया.

शुएब खतीब आगे कहते हैं कि शरीयत ने इसकी इजाज़त दी है. इस तर्ज़ पर दुसरी मस्जिदों में भी महिलाओं के लिए इबादत करने की जगह का इंतज़ाम किया जा सकता है. पहले भी मस्जिद में महिलाओं को नमाज़ पढ़ने की इजाज़त थी लेकिन अकसर सही जगह उपलब्ध न होने के कारण वह आराम से इबादत नहीं कर पाती थीं.

शोएब खतीब ने कहा कि महिलाओं के लिए बनाए गए इस कमरे में माइक्रोफोन भी है ताकि ईमाम साहब की आवाज़ वहां तक पहुंच सके और जब मसजिद में जमात खड़ी हो तो महिलाएं भी ईमाम साहब के पीछे नमाज़ अदा कर सकें.

नमाज़, नमाज़ी और इबादत

सय्यदा सुलतान परवीन फातिमा मुंबई के त्लुजा इलाके में रहती हैं. वह शॉपिंग के लिए अकसर क्रॉफर्ड मार्किट में आती रही हैं. नमाज़ के वक्त हमेशा की तरह वो जब मसजिद में गईं तो हैरानी के साथ उन्हें खुशी भी हुई कि अब महिलाओं के लिए एक छोटा सा कमरा तैयार किया गया है जहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं.

आज मैंने बहुत इत्मीनान से नमाज़ अदा की, एक अलग ही अनुभूति हुई. गर्मी में एक गिलास ठंडे पानी का पीने के बाद मेरे दिल से दुआएं निकलीं. वह आगे कहती हैं कि शौचालय की समस्या से महिलाओं को हमेशा जूझना पड़ता है. इसका यहां इंतज़ाम कर के बहुत सवाब का काम किया गया है.

महिलाओं के लिए मुंबई क्रॉफर्ड इलाके की जामा मस्जिद में समय पर नमाज़ अदा करने की सहुलत का स्वागत किया गया है. उम्मीद की जा सकती है कि इस तर्ज़ पर दुसरी मस्जिदों में भी महिलाओं के लिए नमाज़ अदा करने के लिए इंतज़ाम करने पर विचार किया जाएगा.