सारा अरफीन खान ने कहा फिल्मों के लिए कश्मीर सुरक्षित जगह

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 17-09-2021
सारा अरफीन खान
सारा अरफीन खान

 

आवाज द वाॅयस / श्रीनगर

कोविड महामारी से उबरने के साथ लंबे बाद घाटी में फिल्म निर्माण फिर से शुरू हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में बॉलीवुड के निर्माता और अभिनेता फिल्मों और म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए घाटी में बड़ी संख्या में आने लगेंगे.

इसी क्रम में टेलीविजन और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा आरिफ खान एक स्थानीय फिल्म निर्माता दानिश रेंजो के साथ ‘‘गोल्डन लीफ‘‘ संगीत वीडियो की शूटिंग के लिए घाटी में आई हुई हैं. सारा ने

कहा, ‘‘यह घाटी की उनकी दूसरी यात्रा है. यहां के लोग मेहमाननवाज थे और आज भी हैं.‘‘ ‘सरगोशियां’ और ‘टोटल सियापा’ जैसी फिल्मों के अलावा, ‘मैं एक ऐसी मंजिल की तलाश में हूं’, जैसे टीवी नाटक धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी सारा कहती हैं, ‘‘मैं केवल वही भूमिका निभाती हूं जो मुझे खुद पसंद है.‘‘

अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो के बारे में कहा, ‘‘मैं दानिश रेंजो के काम से बहुत प्रभावित हूं. मैंने उनसे संपर्क किया. आज हम यह वीडियो एक साथ कर रहे हैं. यह एक जोड़े की कहानी है, जो टूट गया. फिर लड़की आती है कश्मीर घाटी.‘‘

सारा ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जब वह आखिरी बार यहां आई थीं, तब सर्दी थी. मुझे भी वह खूबसूरत लगी. आज पहली बार मैं यहां गर्मियों में आई हूं. तब भी, कश्मीर सभी के लिए सुरक्षित है.‘‘