सरपंच जरीना की पहल पर ग्रमीणों ने अस्पताल को दान दी एम्बुलेंस और नकदी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
जरीना खान और अरशद खान
जरीना खान और अरशद खान

 

अशफाक कायमखानी / फतेहपुर (सीकर)

कोविड-19 के प्रकोप से मानवीयता का परिचय देते हुये मानवता को बचाने के लिये अनेक लोग अपनी हैसियत से अधिक बढ़कर लोगों की मदद व अंशदान करने के लिये आगे आ रहे हैं. ताजा मामला फतेहपुर तहसील के बेसवा गांव की सरपंच जरीना खान के प्रोत्साहित करने पर ग्रामीणों ने स्थानीय चिकित्सा केंद्र को एम्बुलेंस व नकद पैसा दान करके नैक कदम आगे बढ़ाकर इंसानियत की परिभाषा को चरित्र किया है.

विश्व महामारी कोराना के भंयकर प्रकोप के चारों तरफ ढहाते कहर के बावजूद समाज में जागरूक लोग ऐसे भयावह हालात में मदद के लिए आगे आना फरिस्तों से कम नहीं माना जा रहा है.

गांव बेसवा की पंचायत सरपंच की प्रेरणा से भामाशाहों ने आज दिल खोलकर कॉविड मरीजों के लिए सीएचसी को सभी मेडिकल उपकरणों से लैस एक एंबुलेंस, चार ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स तथा दो लाख रूपए नगद की सहायता राशि तथा दस बैड का दान किए हैं. साथ ही छह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इसी सप्ताह दान करने का भरोसा दिलाने की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है. ग्रामीण शौकत खां कामरेड ने एक एंबुलेंस तथा एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान दिया  है. रियाद में रहने वाले बेसवा निवासियों की बेसवा वेलफेयर सोसायटीने दो लाख रूपए की नगद राशि उपलब्ध कराई तथा कमल कुल्हारी और बेसवा सरपंच जरीना खान ने भी एक-एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान दिया. अजीज खान ने दस बैड उपलब्ध करवाए.

इस अवसर पर डॉक्टर इदरीस तथा उनकी टीम का गांव वासियों ने इस संकट की घड़ी में धैर्य और संयम से काम करने को सराहा है.

बेसवा गांव के निवासी व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरशद खान ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुये लोगों दरियादिली और एकजुट होकर बीमारी से लड़ने की कोशिश कोरोना को हराने में मदद होना बताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही सीएचसी बेसवा में कॉविड केयर सेंटर आरंभ होगा, जिससे बेसवा तथा आस पड़ोस के गांवों को इलाज मिलने लगेगा.

https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/162136502958_On_the_initiative_of_Sarpanch_Zarina,_the_villagers_donated_ambulance_and_cash_to_the_hospital_2.jpg

चिकित्सा केंद्र, बेसवा


फतेहपुर तहसील में आबादी के हिसाब से सबसे बड़े कायमखानी मुस्लिम बहुल बेसवा गांव की आला तालीमयाफ्ता सरपंच जरीना ने अपने पहले सरपंच कार्यकाल से लेकर वर्तमान कार्यकाल में पंचायत में विकास के नये आयाम बनाये हैं. ग्रामीणों की खिदमत के लिये पग-पग पर खड़ी रहकर सेवा करने के लिये अगुवा मानी जाने वाली सरपंच जरीना खान कोराना काल में भी हर समय ग्रामीणों के साथ खड़ी मिली हैं. उन्होंने प्रशासन व सरकार के अलावा ग्रामीणों के दान द्वारा कोविड से मुकाबला करने में पीछे नहीं रही हैं.

सरपंच जरीना खान को अपनी उच्च शिक्षा की मदद के साथ उनके पति एवं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरशद खान का भी समय-समय पर मार्गदर्शन मिलते रहने से गांव का विकास लगातार तरक्की की पटरी पर सरपट दौड़ लगाने मे कामयाब होता दिख रहा है. कोराना की खतरनाक जारी दूसरी लहर मे सरपंच जरीना के नेतृत्व मे गांववासी कड़ा मुकाबला करते हुये कोराना को हराने मे कामयाब हो रहे हैं.