मलाला ने कोविड वैक्सीन लगाकर क्या कहा, जानें

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 26-06-2021
मलाला ने कोविट वैक्सीन लगाकर क्या कहा, जानें
मलाला ने कोविट वैक्सीन लगाकर क्या कहा, जानें

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
 
निर्वासित जीवन जी रही नोबेल शांति पुरस्कार विजेता 23 वर्षीय मलाला यूसुफजई ने भी कोविड 19 वैक्सीन की पहली डोज ले ली. इस समय वह यूके में रहती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगाने के बाद अपनी एक तस्वीर साझा की है.

उन्होंने फाइजर के वैक्सीन की पहली डोज ली है. यूके सरकार ने दावा किया है कि उसके यहां वैक्सीनेशन का काम अव्वल दर्जे का चल रहा है.वैक्सीन लगाने के बाद अपनी तस्वीर साझा करते हुए मलाला ने लिखा,‘‘मुझे अपनी पहली खुराक फाइजर से मिली. यदि आप इसे लगाने की स्थिति में हैं तो कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं. सुरक्षित रहेंगे, दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे.‘‘

बता दें कि मलाला को  अध्ययन के अधिकार के एक कार्यकर्ता के तौर पर विश्व भर में जाना जाता है. 14 साल की उम्र में, तालिबान ने स्कूल जाने के क्रम में उन्हें सिर में गोली मार दी थी.
पिछले साल उन्होंने प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक किया है.