क्या रोहिणी का रोजा हुआ कुबूल ? लालू को मिली जमानत

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 17-04-2021
क्या रोहिणी का रोजा हुआ कुबूल ? लालू को मिलेगी जमानत
क्या रोहिणी का रोजा हुआ कुबूल ? लालू को मिलेगी जमानत

 

सेराज अनवर / पटना
 
क्या लालू की पुत्री रोहिणी का रोजा कबूल हो गया ? तीन रोजा रखने के बाद ही उनके पिता को जमानत मिलने की खबर से बिहार में इसपर जोदार चर्चा छिड़ गई है. रांची हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ लालू प्रसाद को चारा घोटाले के एक मामले में शनिवार को जमानत दे दी.
 
लालू प्रसाद की जमानत के लिए पूरे परिवार के लोग पिछले कई दिनों से पूजा-अर्चना में लगे थे. बेटी रोहिणी आचार्या ने पापा की रिहाई के लिए रोजा रखना शुरू किया है. तीन रोजा मुकम्मल होने के बाद लालू परिवार को यह खुशखबरी मिली है. जल्द पूर्व मुख्यमंत्री जेल से बाहर आएंगे. 
 
छोटी बेटी रोहिणी ने लिखा है कि मेरा रमजान और नवरात्र सफल हुआ. आज ऊपर वाले से ईदी मिल गई जैसे ही लालू प्रसाद को जमानत मिलने की खबर आई, रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा- देखो-देखो शेर आया, जहरीला परवरिश वालों का मुंह काला हुआ.
 
लालू प्रसाद को जमानत मिलते ही सोशल मीडिया पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्रेंड करने लगे हैं. लालू यादव को जमानत मिलने के बाद राबड़ी आवास पर खुशियों का माहौल है. राबड़ी देवी और मीसा भारती अभी दिल्ली में हैं. 
 
लालू परिवार की पिछले काफी महीनों से मांग थी कि उनके बुरे स्वास्थ्य को देखते हुए लालू यादव को जमानत दी जाए. 
 
गौरतलब है कि चारा घोटाला के चार मामलों में लालू प्रसाद यादव जेल में सजा काट रहे हैं. दुमका कोषागार मामले में झारखंड हाई कोर्ट से एक बार जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी. लालू प्रसाद यादव की ओर से फिर से बेल की मांग की गई थी. जिसमें सजा की आधी अवधि काट लेने के तर्क के साथ कोर्ट से जमानत मांगी गई थी. 
 
करीब साढ़े तीन साल बाद लालू प्रसाद जेल से नियमित जमानत पर बाहर आएंगे. लालू प्रसाद के खिलाफ झारखंड में पांच मामले चल रहे थे. अबतक तीन मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है. आज चैथे मामले में भी उन्हें नियमित जमानत मिल गई. अब कुल चार मामलों में लालू यादव को जमानत मिल चुकी है. पांचवां मामला डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित है, जिसपर सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है.