योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब विवाहित बेटियों को भी मिलेगी अनुकंपा पर सरकारी नौकरी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
योगी सरकार का बड़ा फैसला
योगी सरकार का बड़ा फैसला

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेटियों के पक्ष में बड़ा फैसला लिया है. अब मृतक सुरक्षा कोटे वाली विवाहित बेटियां भी सरकारी नौकरी की हकदार होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट उप-परिसंचरण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

उल्लेखनीय है कि अब तक मृतक संरक्षण कोटे के तहत अनुकंपा के आधार पर पुत्रों, विवाहित पुत्रों एवं अविवाहित पुत्रियों को नौकरी देने की व्यवस्था थी. विवाहित पुत्रियों के लिए व्यवस्था न होने के कारण उन्हें मृतक द्वारा प्रायोजित कोटे पर अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं मिल सकी. ऐसे मामले भी थे जिनमें इकलौती विवाहित बेटी होने से परिवार परेशान थे.

ऐसे मामले कोर्ट तक भी पहुंचते हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले पर विचार किया और पुरानी व्यवस्था में संशोधन पर सहमति जताई.परिवार के सदस्यों की सूची में विवाहित बेटियों को शामिल किया गया है. इस आधार पर कार्मिक विभाग ने सरकारी सेवकों के आश्रितों (12वां संशोधन) नियम-2021को स्वीकृति के लिए कैबिनेट के पास भेजा था.

यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चालू पेराई सत्र 2021-22के लिए गन्ने की कीमतों में वृद्धि की घोषणा करने की मंजूरी दे दी है.