#WhiteFungus

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  AVT | Date 20-05-2021
#whitefungus
#whitefungus

 

ब तक कोरोना वायरस की वजह से ब्लैक फंगस (mucormycosis) से जूझ रहे लोगों के लिए एक नई मुसीबत सामने आई है, जिसका नाम है- व्हाइट फंगस. बिहार के पटना के अस्पताल में इसके चार मरीज मिलने से अफरातफरी मच गई है. ब्लैक फंगस से ये बीमारी ज्यादा घातक मानी जा रही है. पटना में व्हाइट फंगस से मिले संक्रमित मरीजों में पटना के एक फेमस स्पेशलिस्ट भी शामिल हैं. व्हाइट फंगस (Candidiasis) फेफड़ों के संक्रमण का मुख्य कारण है और फेफड़ों के अलावा, स्किन, नाखून, मुंह के अंदरूनी भाग, आमाशय और आंत, किडनी, गुप्तांग और ब्रेन आदि को भी संक्रमित करता है.