दुबई में होगा विश्व टेनिस लीग: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा उत्साहित, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 30-11-2022
दुबई में होगा विश्व टेनिस लीग: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा उत्साहित, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
दुबई में होगा विश्व टेनिस लीग: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा उत्साहित, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

2022 विश्व टेनिस लीग एक गैर-एटीपी/डब्ल्यूटीए-संबद्ध प्रदर्शनी मिश्रित-लिंग टीम टेनिस टूर्नामेंट होगी. यह विश्व टेनिस लीग का पहला संस्करण होगा. यह आयोजन 19 से 24 दिसंबर 2022 तक दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में कोका-कोला एरिना में हार्ड कोर्ट पर आयोजित किया जाएगा.

जिसको लेकर भारत की फेमस टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने भी अपनी उत्सुकता जाहिर की है. उन्होनें अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपना जूनून  दिखाया है. आप खुद ही सुनिय उन्होनें क्या कहा... एक बहुत ही खास टूर्नामेंट आ रहा है 😍 @worldtennisleague
 
 
गौरतलब है कि भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Sania Mirza Shoaib Malik)अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में आए थे और अब दोनों ही स्टार्स अपने तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में है वहीँ अभी तक तलाक की कोई पुष्टि कपल की ओर से नहीं की गई है ऐसी बीच दोनों का साथ में एक शो भी आ रहा है जिसका नाम है मिर्ज़ा मालिक शो, जिसके बाद फंस कपल को साथ में देखकर खुश हैं.
 

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा 2003 से 2013 में लगातार एक दशक तक टेनिस संघ (डब्ल्यू टी ए) के एकल और डबल में शीर्ष भारतीय टेनिस खिलाड़ी के रूप में अपना स्थान बनाए रखने में सफल रही और उसके बाद एकल प्रतियोगिता से उनकी सेवानिवृत्ति के बाद शीर्ष स्थान पर अंकिता रैना विराजमान हुई. मात्र 18 वर्ष की आयु में वैश्विक स्तर पर चर्चित होने वाली इस खिलाड़ी को 2006 में 'पद्मश्री' सम्मान प्रदान किया गया. वे यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है. उन्हें 2006 में अमेरिका में विश्व की टेनिस की दिग्गज हस्तियों के बीच डब्लूटीए का 'मोस्ट इम्प्रेसिव न्यू कमर एवार्ड' प्रदान किया गया था. 
 
सानिया ने 2013 में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर यहां खिताब जीता था. तीन मिक्स्ड डबल्स सहित 6 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली 35 साल की सानिया भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. वह पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि डब्ल्यूटीए टूर पर 2022 उनका अंतिम सत्र होगा.