वर्ल्ड कप टी20ः दूसरा मैच भी स्कॉटलैंड ने जीता, पापुआ न्यू गिनी को हराया 17 रन से

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
 दूसरा मैच भी स्कॉटलैंड ने जीता
दूसरा मैच भी स्कॉटलैंड ने जीता

 

आवाज द वाॅयस शारजाह
 
ब्रिटिश टीम स्कॉटलैंड ने मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपना दूसरा मैच भी जीत लिया.अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 17 रन से हरा दिया. स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.उनके बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए.
 
स्कॉटलैंड के रिची बेरिंग्टन ने 49 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने 36 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम के कुल योग में इजाफा किया.पापुआ न्यू गिनी की ओर से कबुआ मोरिया ने चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा, जबकि चाड सुपर 3 और साइमन अताई ने एक-एक विकेट लिया.
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पांच खिलाड़ी 35 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए.इसी तरह सीसी बाओ के रूप में पीएनजी को 67 के स्कोर से छठे विकेट से हाथ धोना पड़ा.
 
हालांकि ऐसे में नोर्मन वनुआ ने 37 गेंदों पर 47 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया. वह टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके.पापुआ न्यू गिनी आखिरी ओवर में 148 रन पर ऑल आउट हो गई. स्कॉटलैंड 17 रन से जीतकर अपने ग्रुप में 4 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया.