Women's World Cup : इंडिया-पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले मिले दोनों टीमों के कप्तान, जानिए आगे क्या हुआ ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 06-03-2022
Women's World Cup : इंडिया-पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले मिले दोनों टीमों के कप्तान, जानिए आगे क्या हुआ ?
Women's World Cup : इंडिया-पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले मिले दोनों टीमों के कप्तान, जानिए आगे क्या हुआ ?

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
आईसीसी महिला विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आज यानी 6 मार्च को आमने-सामने होंगी. इस मैच को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स में खासा उत्साह है. हालांकि टीम इंडिया की कप्तान मताली राज और पाकिस्तान की कप्तान बिस्मिल्लाह मारूफ इसे सिर्फ एक मैच मान रही हैं.
 
भारतीय कप्तान मताली राज इस मैच में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी, क्योंकि भारत को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के कप्तानों की मुलाकात हुई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को मताली राज और बिस्मिल्लाह मरूफ की एक-दूसरे से बात करते हुए तस्वीरें ट्वीट कीं. 
 
भारत के कप्तान मताली राज ने मैच से पहले कहा,‘‘मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम रविवार से अपना विश्व कप अभियान शुरू करने के लिए उत्साहित हैं.‘‘  हम नहीं देखते कि हमारा मैच पाकिस्तान के खिलाफ है. हम एक टीम की तलाश कर रहे हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
 
याद रहे कि भारत 2005 और 2017 में उपविजेता रहा है. इस बार उसे जीत से कम कुछ नहीं चाहिए. खासकर तब जब इसके दो स्टार खिलाड़ी कप्तान मताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हों. भारतीय टीम एक महीने पहले न्यूजीलैंड पहुंची थी. यहां के हालात से अच्छी तरह वाकिफ है. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे शुरू हो चुका है.
 
मताली राज ने मैच से पहले कहा, ‘‘हम पिछले मैचों से आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं. ‘‘परिस्थितियों के अनुसार खेलना महत्वपूर्ण है.‘‘ तेज गेंदबाजों का नेतृत्व आत्मविश्वास से लबरेज झूलन गोस्वामी करेंगी, जिन्होंने हमेशा की तरह विकेट लेने की अपनी क्षमता का एक अच्छा उदाहरण पेश किया है, लेकिन मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह को बेहतर खेलने की जरूरत है.