क्या रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष होंगे ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-08-2021
रमीज राजा
रमीज राजा

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली / इस्लामाबाद

क्या रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष होंगे ? यह सवाल इस समय पाकिस्तान क्रिकेट हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच आज उनकी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात का भी कार्यक्रम है.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष पद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा मजबूत उम्मीदवार बनकर उभरे हैं.

मीडिया ने पीसीबी के सूत्रों के हवाले से दावा किया कि ‘‘पूर्व क्रिकेटर बोर्ड के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं.‘‘

हालांकि अभी तक सरकार या रमीज राजा की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.गौरतलब है कि पीसीबी के मौजूदा चेयरमैन एहसान मनी का तीन साल का कार्यकाल 4सितंबर को खत्म हो रहा है.

 उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक मुख्यमंत्री इमरान खान इस पद के लिए दो नामों का प्रस्ताव करेंगे और उन्हें संचालन बोर्ड को भेजेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीदवारों के तौर पर मौजूदा चेयरमैन एहसान मनी और असद अली खान के नाम सुझाए गए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक एहसान मनी की जगह रमीज राजा का नाम जुड़ने की संभावना है.

गौरतलब है कि 59 वर्षीय रमीज राजा ने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट और 198 एकदिवसीय मैच खेले हैं और आजकल वह विभिन्न श्रृंखलाओं में कमेंट्री करते नजर आते हैं. आज रमीज राजा के आवाल एहसान मनी भी इमरान खान से मुलाकात करेंगे.

रमीज राजा के भारतीय क्रिकेट जगत भी बेहतर रिश्ते हैं. कुछ दिनों पहले उनकी ओर से ही भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की श्रृंखला खेले जाने का आइडिया शेयर किया गया था.