नीरज को लेकर क्यों दीवानगी कम नहीं हो रही पाकिस्तानी एथलीट नदीम की

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
नीरज को लेकर क्यों दीवानगी कम नहीं हो रही पाकिस्तानी एथलीट नदीम की
नीरज को लेकर क्यों दीवानगी कम नहीं हो रही पाकिस्तानी एथलीट नदीम की

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

भारत और पाकिस्तान के बीच फिल्हाल रिश्ते चाहे जितने कड़वे क्यों न हों, पड़ोसी मुल्क के एथलीट अरशद नदीम की नीरज चोपड़ा के प्रति दीवानगी कम होती नजर नहीं आ रही है.

उल्लेखनीय है कि टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने 87मीटर से अधिक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक हासिल किया था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम पांचवें स्थान पर रहे थे.

अरशद नदीम भारतीय गोल्डन ब्वाॅय नीरज चोपड़ा को अपना आइडियान मानते हैं. लगातार इन्हें फाॅलो भी करते रहते हैं. टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो मुकाबला का परिणाम आने पर जब अरशद नदीम ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से नीरज चोपड़ा को मुबारकबाद दिया तो भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में निरंतर मट्ठा डालने के प्रयासों में लगे रहने वालों ने उनके टवीट को फर्जी बता कर खारिज कर दिया.

बावजूद इसके अरशद की नीरज के प्रति सम्मान में कोई कमी नहीं आई है. नीरज की बातों से लगता है कि वह भी एक अच्छे स्पोट्समैन की तरह अरशद को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं.

इन दोनों के प्यार और सम्मान भरे रिश्तों को कुछ यूं भी समझा जा सकता है. एक भारतीय न्यूज चैनल से बातचीत में नीरज चोपड़ा ने कहा था, ’’उन्हें अच्छा लगता कि विक्ट्री स्टैंड पर उनके से साथ अरशद नदीम भी होते. जैवलिन थ्रो के दो मेडल आज एशिया के पास होते.’’

 

 

अब अरशद नदीम ने नीरज की कही बातों का पोस्टर लगाकर सोशल मीडिया पर उसे साझा किया है. साथ ही उनकी इसपर टिप्पणी है-‘‘शुक्रिया नीरज चोपड़ा इन शब्दों के लिए.’’

 

इस ट्विट से पहले भी अरशद ने नीरज चोपड़ा को लेकर एक ट्विट किया है, जिसमें दोनों टोक्यो ओलंपिक के खेल गांव में एक साथ खड़े हैं. इस तस्वीर के साथ अरशद नदीम की टिप्पणी है-‘‘वेल प्लेड चैंपियन नीरज चोपड़ा. बेस्ट विशेज नेक्स टाइम ब्रो.’’

 

 

एक अन्य ट्विट में अरशद ने भारत और पाकिस्तान के लोगों को उनकी हौसला अफताई के लिए शुक्रिया अदा किया है. उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा के पाकिस्तान में भी ढेरों समर्थक हैं. यही वजह है कि जब नीरज ने ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत के लिए पहला गोल लिया तो पाकिस्तानी मीडिया ने उनकी तारीफों की झड़ियां लगा दीं.