पाकिस्तान की महक खोखर ने क्यों कहा, शोएब मलिक अपनी पत्नी सानिया मिर्जा से देश के खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए कहें ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 08-06-2022
महक खोखर एवं सानिया मिर्जा
महक खोखर एवं सानिया मिर्जा

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली
 
पाकिस्तान की टॉप चार महिला टेनिस खिलाड़ियों में से एक महका खोखर इन दिनों अपने एक बयान को लेकर टेनिग जगत में सुर्खियों में हैं. उन्हांेने भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से खास अपील की है. 

महक खोखर ने सानिया मिर्जा के साथ उनके पति और पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक से भी विशेष आग्रह किया है.महक खोखर ने कहा है कि सानिया मिर्जा जब भी पाकिस्तान आएं तो वो पाकिस्तान के टेनिस खिलाड़ियों को अवश्य ट्रेनिंग दें. महका ने पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक से इसकी पैरवी करने की अपील की है.
 
पाकिस्तान की स्टार टेनिस खिलाड़ियों में शुमार महक खोखर अपने देश के एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में महान भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का जिक्र किया. इतना ही नहीं उन्होंने सानिया मिर्जा से खास अपील की. उन्हांेने यहां तक कहा कि वह पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से सानिया मिर्जा को मनाने को कहेंगी.
 
महक खोखर ने विश्व की पूर्व नंबर 1 सानिया मिर्जा से युगल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की अपील की है.  उन्होंने जियो न्यूज से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि अगर सानिया मिर्जा ऐसा करती हैं तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की क्षमता में इजाफा होगा. 
 
जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में महक खोखर ने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ी अक्सर  अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान आते हैं. मैं सानिया मिर्जा से अपील करता हूं कि जब भी अगली बार वो पाकिस्तान आएं तो हमारे देश की महिला टीम को जरूर कोचिंग दें, ताकि हमें इसका लाभ मिल सके. इससे खिलाड़ियों की क्षमता में सुधार होगा.
 
महक ने एक अनुभवी पाकिस्तानी क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक से भी पूछा है. ‘‘ क्या शोएब मलिक अपनी पत्नी सानिया मिर्जा को पाकिस्तानी टेनिस टीम को प्रशिक्षित करने के लिए मनाना पसंद करेंगे. इससे बहुत फायदा होगा.‘‘ 
 
बता दें कि सानिया मिर्जा ने 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. हालांकि वह कभी-कभी ही पाकिस्तान जाती हैं. शोएब और सानिया अधिकतर दुबई में रहते हैं. सानिया मिर्जा हैदराबाद की रहने वाली हैं.  
sania
सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा दुनिया की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं. युगल में, वह दुनिया में नंबर 1 स्थान पर रही हैं. उनके नाम 6 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. वह महिला एकल रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय हैं. 2007 में सानिया  मिर्जा 27वें स्थान पर थीं. 
mahak
कौन हैं महक खोखर ?

29 वर्षीय महिला टेनिस खिलाड़ी महक खोखर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह एक पाकिस्तानी चैनल पर स्पोर्ट्स शो भी होस्ट करती है. उन्हांेने 2016-17 में न्यूयॉर्क के ओल्ड वेस्टबरी में एनवाईआईटी में शैक्षणिक वर्ष बिताए हैं, लेकिन इस दौरान किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया.
 
वह डेलावेयर के डेलावेयर स्टेट यूनिवर्सिटी में दो सत्र खेल चुकी हैं. डेलावेयर राज्य में 2014 में एक नए खिलाड़ी के रूप में 4 एकल रिकॉर्ड बनाए थे. उन्हांेने स्कूल और काॅलेज की पढ़ाई इस्लामाबाद के वेस्टमिंस्टर स्कूल एंड कॉलेज से की है.
 
पाकिस्तान की कई राष्ट्रीय टूर्नामेंट ट्राफियां जीती हैं.युगल में जूनियर आईटीएफ उपविजेता रही हैं. इसके अलावा जूनियर फेड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इनके चार भाई-बहन हैं. महक खोखर को टेनिस के अलावा, एथलेटिक्स, स्वीमिंग  और रीडिंग करना पसंद है. सानिया मिर्जा के बाद उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स.