फादर्स डे पर तेंदुलकर, हार्दिक, रैना, लक्ष्मण ने भावुक होकर क्या कहा ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 20-06-2021
फादर्स डे पर तेंदुलकर, हार्दिक, रैना, लक्ष्मण ने भावुक होकर क्या कहा ?
फादर्स डे पर तेंदुलकर, हार्दिक, रैना, लक्ष्मण ने भावुक होकर क्या कहा ?

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
देश-दुनिया आज जब फादर्स डे मना रही है. भारत के क्रिकेटर भी इस दिन पीछे नहीं रहना चाहते.उन्होंने भी पिता को अलग-अलगअंदाज से याद किया. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता की यादें अपने प्रशंसकों से साझा कीं. साथ ही फादर्सपर शुभकामनाएं दीं.
 
उन्होंने पिता को आद करते हुए कहा,‘‘हमारे पास कुछ चीजें हैं जो हमारे लिए टाइम मशीन के रूप में काम करती हैं. गीत, गंध, ध्वनि,  स्वाद. मेरे लिए कुछ है तो पिता की यादों की लंबी यात्रा.उन्होंने अपने पिता के दिए हुए झूले को याद करते हुए कहा यह मेरे लिए अनमोल है.
 
उन्होंने एक वीडिया शेयर कर कहा, बाबा, आपकी हमेशा याद आती है. इस वीडियो में उन्होंने एक ‘‘अनमोल‘‘ चीज झूला दिखाई है जो उनके बेहद करीब है.उन्होंने लिखा,‘‘ जब मैं झूले पर बैठता हूं तो मैं अपने पिता को करीब महसूस करता हूं’’
 
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने फादर्स डे के मौके पर अपने दिवंगत पिता के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा. हार्दिक ने इस साल जनवरी में अपने पिता को खो दिया था. उन्होंने लिखा, ‘‘पापा, बहुत कुछ है जो मैंने आपसे सीखा है. आपने हमें जो प्यार और मार्गदर्शन दिखाया है, उसने हमें वह बनने में मदद की जो हम आज हैं. हम आपसे प्यार करते हैं, हमें आपकी याद आती है. 
 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने पिता की एक तस्वीर साझा की और अपने जीवन में लगातार आगे बढ़ाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.उन्होंने लिखा,‘मेरे पिता को हैप्पी फादर्सडे की शुभकामनाएं. आपका लचीलापन, निस्वार्थ प्यार और जीवन की सीख ही मुझे वह बनाती है जो मैं आज हूं.
 
आप मेरी ताकत के पावरहाउस हैं जो चुपचाप और लगातार मुझे जीवन में आगे बढ़ाते रहते हैं. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस अवसर पर अपने पिता को शुभकामना देने के लिए एक तस्वीर साझा की.
 
लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘‘ एक पिता एक मार्गदर्शक प्रकाश होता है जिसका प्यार हमें रास्ता दिखाता है.‘‘