WCG 2022 : नीरज चोपड़ा की गैरहाजरी का लाभ उठाने में कामयाब रहे अरशद नदीम, भाला फेंक में मिला गोल्ड

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 08-08-2022
WCG 2022 : नीरज चोपड़ा की गैरहाजरी का लाभ उठाने में कामयाब रहे अरशद नदीम, भाला फेंक में मिला गोल्ड
WCG 2022 : नीरज चोपड़ा की गैरहाजरी का लाभ उठाने में कामयाब रहे अरशद नदीम, भाला फेंक में मिला गोल्ड

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

विश्व एथलेटिक्स में चोटिल होने के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से दूर रहे नीरज चोपड़ा की गैरमौजूदगी का लाभ उठाने मंे पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम गोल्ड जीतने मंे कामयाब रहे. वैसे अरशद नदीम नीरज को अपना गुरू मानते हैं.

पिछले महीने वल्र्ड एथलेटिक्स के दौरान नीरज चोपड़ा घायल हो गए थे. इसके बावजूद उन्होंने विश्व एथलेटिक्स में सोना जीता था. पाकिस्तान के अरशद नदीम चैथे स्थान पर थे. टोक्यो आलंपिक में भी अरशद नदीम , भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा से पीछे थे.
 
मगर अरशद नदीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक का बेहतरी प्रदर्शन किया. पाकिस्तानी एथलीट ने अपने पांचवें टर्न में 90.18 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो कर गोल्ड जीत लिया.
 
भाला फेंक के फाइनल में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम पूरे एक्शन में दिखे. उन्होंने पहले टर्न में 86.81 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो किया.यह अरशद नदीम के करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. अरशद नदीम का पिछला सर्वश्रेष्ठ थ्रो 86.38 मीटर था.
 
फाइनल मैच में अरशद नदीम की दूसरी बारी हार गई, जबकि पाकिस्तानी एथलीट 86.81 के थ्रो के साथ शीर्ष पर रहा.अरशद नदीम ने तीसरे ओवर में 88 मीटर का थ्रो करके अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. जेवलिन थ्रो में यह किसी भी पाकिस्तानी का सबसे ज्यादा थ्रो था.
 
चैथे दौर में, अरशद नदीम ने 85.09 मीटर फेंका लेकिन पाकिस्तानी एथलीट ने फिर भी 88 मीटर का थ्रो फेंका.पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने पांचवें ओवर में 90.18 मीटर फेंका, जो 90 मीटर से अधिक समय तक फेंकने वाले पहले पाकिस्तानी बने.
 
अरशद नदीम का 90.18 मीटर का थ्रो कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड है. इसके साथ ही पाकिस्तान के अरशद नदीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले पाकिस्तान ने 1966 से राष्ट्रमंडल खेलों के एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता था.अरशद नदीम की सफलता के साथ यह राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान का दूसरा स्वर्ण पदक है.
 
अरशद नदीम के अलावा नूह दस्तगीर बट ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड जीता था.कुल मिलाकर, पाकिस्तान ने राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक 2 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीते हैं.राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अरशद नदीम को इतिहास रचने पर बधाई दी है. उन्होंने इसे देश का गौरव बताया.
 
बता दें कि अरशद नदीक भारत के नीरज चोपड़ा को अपना गुरू मानते हैं. कई मौकों पर उन्होंने भारतीय एथलीट की खुलकर तारीफ की है. यहां तक कि वे नीरज से टिप्स लेना भी नहीं भूलते.
 
दोनों के संबंध भी काफी अच्छे हैं. टोक्यो ओलंपिक के दौरान नीरज के भाले में खराबी आने के कारण उन्होंने अरशद नदीम के भाले से ही सोना जीता था. बाद में इसे लेकर लोगों ने खूब बवाल काटा.