यूक्रेन-रूस युद्ध: बॉक्सर नीरज गोयत चले सोनू सूद की राह, युद्ध क्षेत्र में भारतीयों को पहुंचा रहे मदद

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत (दाएं) पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन और कीव मेयर विटाली क्लिट्स्को से बातचीत करते हुए. फोटो ट्विटर
भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत (दाएं) पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन और कीव मेयर विटाली क्लिट्स्को से बातचीत करते हुए. फोटो ट्विटर

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

भारत सरकार के साथ यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने में मदद के लिए हरियाणा के पेशेवर बॉक्सर नीरज गोयत सोनू सूद की राह पर चल पड़े हैं. सोनू सूद ने कोरोना काल में पीड़ितों को घर पहुंचाया था और उनकी हर संभव  मदद की थी. अब नीरज गोयत यूक्रेन में फंसे भारतीयों की कुछ इसी तरह सहायता करने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय छात्रों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से निकालने से लेकर उन तक जरूरी सामान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. उनके इस काम में मदद कर रहे हैं यूक्रेन के साथी बॉक्सर.

बता दें कि भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑपरेशन गंगा पूरे जोरों पर है. रूसी सेना ने यूक्रेन के पूर्वी हिस्से को पूरी तरह से घेर लिया है. ऐसे में भारतीय पश्चिमी यूक्रेन से बच कर निकलने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.इसे वर्तमान में सुरक्षित रास्ता माना जा रहा है. यह क्षेत्र पोलैंड, स्लोवाकिया, हंगरी से सटा है. इन्हीं देश से भारतीय छात्रों की अधिक निकासी हो रही है.  

सहायता को बनाया व्हाट्सएप ग्रुप

भारत के पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत भी यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद को हर संभव प्रयास कर रहे हैं.उन्होंने कहा, ‘मैं यूक्रेन के कई मुक्केबाजों को जानता हूं . उनके संपर्क में हूं. जिन छात्रों को किसी भी तरह की मदद की जरूरत है वे उनसे संपर्क करें.

उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. इसके जरिया छात्रों और मुक्केबाजों को एक मंच पर लाया गया है. जो समूह में नहीं हैं, उन्हें ट्वीट से संदेश भेजकर संपर्क करने को कहा जा रहा है.”

amir neeraj

ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान के साथ नीरज गोयत

गोयत हरियाणा से हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र में अगर छात्रों को भोजन, यात्रा या ठहरने जैसी किसी चीज की जरूरत है तो उन्हें मुक्केबाजों से संपर्क करना चाहिए.यूक्रेनी मुक्केबाज उन्हें आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने में हर संभव मदद करेंगे.‘‘

ट्रेन में यात्रा करने में किया सहयोग

गोयत ने खार्किव से लविवि तक ट्रेन से यात्रा कर रहे 25-30छात्रों का एक वीडियो शेयर किया है.इस ट्रेन में छात्र सफर करते दिखाई दे रहे हैं. ट्रेन खचाखच भरी नजर आ रही है. भारतीय छात्रों को उसमें सवार कराने में नीरज ने साथी बॉक्सरों की भरपूर मदद ली है.

रूसी सेना बढ़ रही कीव की ओर

बता दें कि रूसी सेना बहुत बड़ी संख्या में कीव और खार्किव की ओर बढ़ रही है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने आज सुबह छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है ताकि वे तत्काल रेल या किसी अन्य साधन से कीव छोड़ दें.