दो पाकिस्तानी और एक सऊदी महिला पहली बार K 2 शिखर फतह करने में कामयाब

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 22-07-2022
दो पाकिस्तानी और एक सऊदी महिला पहली बार K 2 शिखर फतह करने में कामयाब
दो पाकिस्तानी और एक सऊदी महिला पहली बार K 2 शिखर फतह करने में कामयाब

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

दो पाकिस्तानी महिलाएं समीना बेग और नैला कयानी एवं पहली सऊदी महिला नीली अतारआज दुनिया की दूसरी सबसे ऊँची चोटी K 2फतह करने वालों में शामिल हो गईं.अल्पाइन क्लब पाकिस्तान के अनुसार, नैला कयानी और समीना बेग के साथ इस अभियान में सरबाज खान और सोहेल अख्तर भी शामिल थे.

एल्पाइन क्लब की ओर से जारी बयान में कहा गया कि समीना बेग शुक्रवार की सुबह सात बजकर 42 मिनट पर दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी (8,611 मीटर) K2 पर पहुंच गईं.हालांकि, समीना बेग माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली और एकमात्र पाकिस्तानी महिला हैं.

इससे पहले साल 2013 में उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी.गौरतलब है कि साल 2018 में संयुक्त राष्ट्र विकास संगठन (यूएनडीपी) ने समीना बेग को पाकिस्तान का गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया था.

 

इसी तरह, अरब न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी महिला नेले अतार, जिसे K 2 में जाने का सम्मान मिला, वह लेबनान की है. वह सऊदी अरब में पैदा हुईं और वहीं पली-बढ़ीं.अल्पाइन क्लब पाकिस्तान के अधिकारी हैदरी ने बताया कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि सऊदी अरब की एक महिला K 2 पर चढ़ने में कामयाब रही .