5 वीं पुण्यतिथिः बाॅक्सिंग की दुनिया के शहनशा मुहम्मद अली

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
5 वीं पुण्यतिथिः बाॅक्सिंग की दुनिया के शहनशाह मुहम्मद अली
5 वीं पुण्यतिथिः बाॅक्सिंग की दुनिया के शहनशाह मुहम्मद अली

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

बॉक्सिंग की दुनिया के बादशाह हेवीवेट बॉक्सर मुहम्मद अली के फैंस आज उनकी पुण्यतिथि मना रहे हैं. आज से पांच वर्ष पहले आज ही के दिन उनका स्वर्गवास हुआ था.मुहम्मद अली का जन्म 17 जनवरी, 1942 को अमेरिका के लुइसविले में एक ईसाई परिवार में हुआ था. उनका पहला नाम कैशियस क्ले  था. 1970 के दशक में इस्लाम कबूलने के बाद उन्हांेने अपना नाम मुहम्मद अली रख लिया.
 
उन्होंने 29 अक्टूबर, 1960 को अपने गृहनगर लुइसविले में मुक्केबाजी की पहली प्रतियोगिता जीती थी. उन्होंने मुक्केबाजी को शौकिया  अपनाया था. 1960 के दशक में रोम ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उनका मुक्केबाजी के प्रति नजरिया बदल गया.
 
पदक जीतने के बाद मुहम्मद अली को नस्लवाद का सामना करना पड़ा, लेकिन इन घटनाओं के बावजूद उनकी सफलता जारी रही. 40 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी.मुहम्मद अली का जीवन बॉक्सिंग में 20 साल तक चला. इस दौरान उन्होंने 56 मैच जीते, जिसमें 37 नॉकआउट थे. इतना शानदार करियर अब तक किसी बाॅक्सर का नहीं रहा है.
 
कई सालों तक बॉक्सिंग की दुनिया पर राज करने वाले मुहम्मद अली का 3 जून 2016 को निधन हो गया था. उनकी तीन पत्नियां थीं.