टी 20 वर्ल्ड कपः विराट कोहली या बाबर आजम, कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 19-10-2021
 विराट कोहली या बाबर आजम
विराट कोहली या बाबर आजम

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मैच रविवार को पाकिस्तान और भारत के बीच खेला जाएगा. भारत में तमाम विरोध के बावजूद मैच होने की पूरी संभावना दिख रही है. इस लिए इस मैच से ज्यादा सोशल मीडिया पर दोनों टीमों के कप्तानों विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर यूजर्स के दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं.
 
ट्विटर पर इस बात को लेकर बहस चल रही है कि इस मेगा इवेंट में दोनों में से कौन बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेगा.ट्विटर अकाउंट क्रिकेट बिट्स ने सवाल पूछा ‘‘टी20 विश्व कप 2021 में कौन अधिक रन बनाएगा, बाबर आजम और विराट कोहली ?‘‘
 
डेनियल एलेक्जेंडर नाम के एक यूजर ने 18 अक्टूबर के वार्म-अप मैचों का जिक्र करते हुए लिखा कि बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 121.96 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए, लेकिन विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मैच और अपनी स्ट्राइक में सिर्फ 11 रन ही बना पाए. दर 84.60 थी.
 
उन्होंने अपने ट्वीट में बाबर आजम को ‘किंग बाबर‘ की उपाधि भी दी.बाबर आजम की तारीफों पर भारतीय ट्विटर यूजर्स कहां चुप थे? तन्शिक ने लिखा, ‘‘बाबर आजम के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उनकी तुलना विराट कोहली से की जा रही है.‘‘
 
उपभोक्ताओं ने वह नजारा भी देखा जहां बाबर आजम वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे और भारतीय टीम बाबर आजम को मैदान पर देख रही थी.नूर डावर नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘विराट कोहली और उनकी टीम मैदान पर पहुंच गए हैं और बाबर आजम को बल्लेबाजी करते देख रहे हैं. क्या सीन है.‘‘