T20 वर्ल्ड कप : इंजमाम ने माना पाकिस्तान नहीं भारत बनेगा चैंपियन

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 22-10-2021
टी20 वल्र्ड कपः इंजमाम
टी20 वल्र्ड कपः इंजमाम

 

 आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली  

वर्ल्ड कप टी20 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर बहुत ज्यादाएक्साइटमेंट बना हुआ है. दोनों देशों के क्रिकेटर और क्रिकेट के चाहने वाले अपनेदेश के जीत का दावा कर रहे हैं. मगर पाकिस्तान के पूर्वकप्तान इंजमाम-उल-हक ने बिना लाग-लपेट मान लिया कि जीत तो भारत की ही होगी.

उन्होंने इसके कई तर्क भी दिए. इंजमाम ने कहा कि विराटकोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 जीतने की पूरी संभावना है.  उन्होंने कहा कि भारत केपास ट्रॉफी जीतने का ‘अधिक मौका’ है.

यूएई और ओमान की स्थिति इसके अनुकूल है. यहसब इस बात पर भी निर्भर करता है कि उनके पास जीतने के कितने मौके हैं. मेरी रायमें, इस टूर्नामेंट को जीतनेके लिए भारत के पास किसी भी अन्य टीम की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं.  

उन्होंने कहा कि हमारेपास टी 20 खिलाड़ी हैं. मगरभारत वास्तव में विश्व कपजीतने की हैसियत रखता है. भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण, टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात और ओमान मेंखेला जा रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दोनों अभ्यास मैच जीतकरभारत ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 में प्रवेश कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कियाहै.

 इंजमाम-उल-हक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 153 रनों का पीछा करते हुए भारत के विराट कोहली कोबल्लेबाजी करने की भी जरूरत नहीं पड़ी. इससे पता चलता है कि वह इन परिस्थितियों मेंभी दुनिया की सबसे खतरनाक टीम है. इंजमाम-उल-हक ने अपनेयूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘भारत नेऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अभ्यास मैच आराम से खेला.

भारत उपमहाद्वीप में ऐसीपिचों पर खतरनाक ढंग से टी20 मैच खेलता है.    उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 12 में होने वाला मैच प्री-फाइनल मैच है. इस तरहसे किसी भी अन्य मैच को हाइप नहीं मिलने वाला.

2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत और पाकिस्तान ने टूर्नामेंटशुरू किया और खत्म किया. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पाकिस्तान के लिए फाइनलजैसा लगा. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच जीतने वाली टीम का हौसलाबढ़ेगा और उन पर से 50 प्रतिशत दबाव हटजाएगा.