टी-20 विश्व कपः पाकिस्तान से जीतने के लिए भारत को चाहिए 160 रन

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 23-10-2022
भारत ने अच्छी गेंदबाजी की
भारत ने अच्छी गेंदबाजी की

 

आवाज- द वॉयस ब्यूरो/ नई दिल्ली

टी-20 विश्व कप के हाइ वोल्टेज भारत पाकिस्तान मुकाबले में तनाव चरम पर है. भारत को यह मैच जीतने के लिए 160 रनों की जरूरत है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.

सुपर 12 के ग्रुप 2 में यह भारत का पहला मुकाबला है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. पाक के लिए शान मसूद ने 42 गेंदों में 52 रन की नाबाद पारी खेली वहीं, इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों में 51 रन बनाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट लिए।

भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. भारत की तरफ से अर्शदीप ने अपनी पहली गेंद पर बाबर आजम को आउट कर भारत को बढ़त दिला दी.