भारतीय फुटबाल कोच स्टीमाक की रणनीति का असर हो रहा: अमीरी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 14-06-2021
हारून अमीरी
हारून अमीरी

 

दोहा. अफगानिस्तान फुटबाल टीम के डिफेंडर हारून अमीरी ने कहा है कि भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने अलग अलग तरह से खेलने की योजना को लागू किया है और साथ ही उन्होंने रणनीति में भी बदलाव किया है, जिसका असर दिख रहा है. भारत पहले ही 2022 फीफा विश्व कप की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन उसके पास अब भी 2023 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के अगले दौर में पहुंचने का मौका है.

टीम इस समय कतर में है, जहां क्वालीफायर्स के पहले मैच में उसे एशियन चौंपियन कतर से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन टीम ने अगले मैच में वापसी की और कप्तान सुनील छेत्री के दो गोलों की मदद से 2-0 से हराया. भारतीय टीम को अब अपना अगला मुकाबला 15 जून को अफगानिस्तान के साथ खेलना है.

अमीरी इस समय आई लीग क्लब रियल कश्मीर एफसी की ओर से खेलते हैं. उन्होंने कहा, “वे एक अच्छी टीम हैं. कई युवा खिलाड़ियों के आने से टीम में काफी बदलाव आया है. हमने देखा है कि मौजूदा कोच ने भी अलग तरह से खेलने के सिद्धांत को लागू किया है. हाल के दिनों में भारत के कुछ अच्छे नतीजे आए हैं.”

उन्होंने अगले मुकाबले को लेकर कहा, “हमने कतर के खिलाफ उनका मैच देखा, जिसमें 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बाद भी उनके डिफेंस को भेदना मुश्किल था. मंगलवार को जब दोनों टीमें भिड़ेंगी तो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी.”

अमीरी ने कहा कि फीफा रैंकिंग में 149वीं रैंकिंग वाली उनकी टीम मंगलवार को 105वीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी.

उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान की मौजूदा टीम में अनुभव और युवाओं का मिश्रण है. टीम में कई युवा हैं. सभी खिलाड़ी अफगानिस्तान के बाहर अपना पेशेवर क्लब फुटबॉल खेलते हैं -जर्मनी, अमेरिका, पोलैंड, डेनमार्क, स्वीडन और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में भी. हमारे पास 18 वर्षीय विंगर होसैन जमानी हैं जो एक असाधारण प्रतिभा हैं. उन्होंने युवा स्तर पर नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन अब उन्होंने अफगानिस्तान के लिए खेलने का विकल्प चुना है.”