श्रीलंका संकटः एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा टल सकता है ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 10-05-2022
श्रीलंका संकटः क्या एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा टल सकता है ?
श्रीलंका संकटः क्या एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा टल सकता है ?

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

श्रीलंका में राजनीतिक संकट और हिंसा का असर एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे पर पड़ रहा है. एशिया कप का स्थान बदला जा सकता है. इस बीच श्रीलंकाई बोर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में होने वाली घरेलू सीरीज को टालने पर फैसला ले सकता है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कार्यकारी समिति की आपात बैठक बुलाई .

गौरतलब है कि श्रीलंका के इतिहास में सबसे बड़े आर्थिक संकट के चलते प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे चैतरफा दबाव में थे. इसलिए उन्होंने सोमवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया. इसके बाद से देश में हिंसा का एक नया दौर शुरू हो गया है. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने सत्ता पक्ष के एक सांसद की हत्या कर दी. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के घर में आग लगा दी.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को लगता है कि देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करना मुश्किल होगा.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट श्रीलंका अपनी निगरानी में एशिया कप को दुबई में शिफ्ट करने पर राजी हो सकता है. इसे कार्यकारी परिषद की बैठक में सील किया जा सकता है.

हालांकि एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जे शाह पहले ही कह चुके हैं कि एशिया कप के आयोजन स्थल पर अंतिम फैसला मई के अंत में अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल के बाद लिया जाएगा.

स्थगित हो सकता है ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा

बैठक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में होने वाली घरेलू सीरीज को स्थगित करने का भी फैसला हो सकता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम जून में श्रीलंका का दौरा करने वाली है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट सात जून को खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर दो टेस्ट के अलावा तीन वनडे और इतनी ही टी20 सीरीज भी खेलेगा.