सिराज और शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 3 रन से जीत के हीरो बने

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-07-2022
सिराज और शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 3 रन से जीत के हीरो बने
सिराज और शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 3 रन से जीत के हीरो बने

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
 
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे सीरीज 22 जुलाई (शुक्रवार) से त्रिनिदाद में शुरू हो गई. टीम इंडिया ने पहला वनडे तीन रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
 
वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे लेकिन सिराज ने सिर्फ 11 रन दिए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 305 रन ही बना सकी.
 
कप्तान शिखर धवन ने 97 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने दबाव में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट लिए. धवन को उनकी कप्तानी की पारी के लिए मैन अॉफ द मैच चुना गया.
 
भारत की वेस्टइंडीज में लगातार चैथी जीत है. टीम इंडिया आखिरी बार 2 जुलाई, 2017 को नॉर्थ साउंड में हार गई थी. तब से टीम इंडिया ने किंग्स्टन में लगातार तीन और पोर्ट अॉफ स्पेन में एक मैच जीता है. गुयाना में खेला गया मैच बेनतीजा रहा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच अब रविवार (24 जुलाई) को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
 
आखिरी ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने 25 गेंदों में 39 और अकील हुसैन ने 32 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 33 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाकर मैच को दिलचस्प बना दिया.
 
शेफर्ड को जीत के लिए आखिरी गेंद पर छक्का चाहिए था लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे. अगर शेफर्ड ने भी चैका लगाया होता, तो मैच सुपर ओवर में चला जाता.