बिहार क्रिकेट लीग में शकिबुल, रहमतुल्लाह, शब्बीर बिखेरेंगे जलवा, ऑक्सन महंगे दामों पर

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
बिहार क्रिकेट लीग में पहली हुई खिलाड़ियों की ऑक्सन
बिहार क्रिकेट लीग में पहली हुई खिलाड़ियों की ऑक्सन

 

 

सेराज अनवर / पटना

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले बिहार क्रिकेट लीग (बीसीएल) शुरू हो जाएगा. 21 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित होने वाली बिहार क्रिकेट लीग के लिए आईपीएल की तर्ज पर पहली बार बिहार में क्रिकेटरों की बोली लगी. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम खिलाड़ियों की नीलामी में मौजूद थे. उनके साथ 1983 के विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मदनलाल भी इस ऑक्शन के गवाह बने.

नीलामी में बिहार के 245 खिलाड़ी आये जिसमें 100 क्रिकेटरों को खरीदा गया. पहली बार बिहार के छोटे जिले-कस्बा में रहने वाले खिलाड़ियों को भी ऑक्शन में शामिल किया गया.

इसमें सबसे महंगे खिलाड़ी पचास हजार में खरीदे गए. पटना पायलट्स ने शकिबुल गनी, भागलपुर बुल्स ने मो. रहमतुल्लाह, दरभंगा डायमंड्स ने शब्बीर खान को 50-50 हजार में खरीदा. इसके अलावा मुस्लिम खिलाड़ियों में मो. सरफराज अशरफ पर अवेंजर्स, अशफाक अहमद, राशिद इकबाल पर भागलपुर बुल्स, इम्तियाज आलम, कमालुद्दीन पर दरभंगा डायमंड्स, समर कादरी, खालिद पर  पटना पायलटस, शब्बीर खान और तबरेज आलम पर गया ग्लेडिएटर्स ने बोली लगायी.100 में एक दर्जन मुस्लिम क्रिकेटर भी बिहार क्रिकेट लीग में अपना जलवा बिखेरते नजर आयेंगे.

शकिबुल गनी

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध शकिबुल गनी पूर्वी चंपारन के रहने वाले हैं. 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी से पदार्पण किया. पिछले वर्ष बीसीसीआई द्वारा  कटक में आयोजित अंडर-23 एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट पांडुचेरी के खिलाफ बिहार से खेलते हुए शकिबूल गनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 139 गेंदों में 146 रन ठोक कर सनसनी फैला दी थी. शकिबुल सलामी बल्लेबाज हैं.

shakibul

शकिबुल गनी


कर्नल सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट में शकिबुल गनी ने सिक्किम के विरुद्ध तिहरा शतक जमा कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा लिया था.इस मैच में शकिबुल ने धुवांधार 45 चौका, 3 छक्का की मदद से 306 रन बनाए थे. शकिबुल ने  टी- 20 की शुरुआत इसी साल जनवरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से की है. 21 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज शकिबुल ने 21 फरवरी से खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी में भी बिहार टीम के लिए सधी बल्लेबाजी की है. क्रिकेट में इनका सितारा काफी बुलंद है. बिहार क्रिकेट लीग में सबसे महंगी बोली लगा कर पटना पायलट्स ने इन्हें खरीदा है.

मोहम्मद रहमतुल्लाह

इनकी कहानी इरफान पठान और यूसुफ खान बंधुओं से मिलती जुलती है. उन्हीं की तरह ही रहमतुल्लाह ने भागलपुर बराहपुरा ईदगाह मैदान से क्रिकेट खेलने की शुरुआत की. इनके बड़े भाई भी क्रिकेट खिलाड़ी थे. भागलपुर की ओर से अंडर-16 में जलवा बिखेरने के बाद जल्द ही इंटर कॉलेज और फिर इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंटों में बल्लेबाजी का जौहर बिखेरना जो शुरू किया, तो पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

rahmat

रहमतुल्लाह


एमबीए की शिक्षा ग्रहण करने वाले रहमत विजय हजारे ट्राफी 2018-19 में आठ मैचों में 256 रन बना कर बिहार की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे. इसी सीजन में सिक्किम के खिलाफ 156 रनों की शानदार पारी खेल रहमत ने अपने इरादे बता दिए थे कि उनका बल्ला चला है, तो अब रुकेगा नहीं. रहमत रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं. रणजी ट्राफी के सत्र 2019-20 में नौ मैचों में चार शतक और दो अर्द्ध शतक की मदद से 695 रन बनाए. रणजी में अबतक कुल पांच शतक, चार अर्द्ध शतक के साथ 1070 रन बना चुके हैं,फलाइंग शॉर्ट हो या स्वीप शॉर्ट दोनों में माहिर हैं रहमत. क्रिकेटरों की नजर में रहमत बेस्ट फिनिशर माने जाते हैं. भागलपुर बुल्स ने इन पर ऐसे ही दांव नहीं लगाया है.

शब्बीर खान

सिवान के शब्बीर खान कैफ क्रिकेट अकादमी से निकले हैं. दायें हाथ के तेज गेंदबाज शब्बीर बिहार के ब्रेटली माने जाते हैं. गत वर्ष ही इनका रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट जगत में पदार्पण हुआ है.इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुने गये.

shabbir

शब्बीर खान 


छोटे से शहर के यह खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया में बड़ा सितारा बन कर उभर रहा है. दरभंगा डायमंडस ने इन पर सबसे अधिक पचास हजार की बोली लगायी है.

कुल 100 खिलाड़ियों का चयन

सात दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जायेंगे. जिसमें 10 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा. ये मैच आरा, गया, भागलपुर, दरभंगा और पटना में होंगे.

इसमें शामिल पांच टीमों के नाम पटना पाइलट्स, आरा एवेन्जर्स, भागलपुर बुल्स, दरभंगा डायमंड्स और गया ग्लेडिएटर्स हैं.

एक टीम के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. कुल मिलाकर 100 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

आईपीएल फ्रेंचाइजी यहां टैलेंट स्काउट भेजे

बिहार के क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य सबा करीम ने इस लीग को बिहार क्रिकेट के लिए हितकारी बताया है. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर लोकल क्रिकेट को आगे बढ़ाने से ही बिहार में खिलाड़ियों का विकास संभव है. ऐसे में यह लीग बिहार के क्रिकेटरों के लिए आदर्श मौका है.

उन्होंने बीसीए से आग्रह किया कि इस लीग को देखने के लिए वे आईपीएल फ्रेंचाइजी को भी चिठ्ठी लिखें, ताकि उनके टैलेंट स्काउट की नजर यहां के खिलाड़ियों पर भी पड़े और आने वाले दिनों में वे बिहार के खिलाड़ियों को भी आईपीएल के लिए चुनें.

सबा ने कहा कि बिहार में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. इस तरीके से ऑक्शन भी पहली बार हुआ है. मुझे काफी खुशी है कि बिहार के खिलाड़ी भी आगे बढ़ेंगे और बिहार का नाम रोशन होगा. जब भी कोई बिहार का खिलाड़ी बेहतर करता और आगे बढ़ता है, तो मुझे काफी खुशी होती है.

लाइव टेलीकास्ट यूरो स्पोर्ट्स चौनल पर

लीग के मैचों का लाइव टेलीकास्ट यूरो स्पोर्ट्स चौनल पर होगा. हर टीम का एक-एक मेंटर होगा, जो इंटरनेशनल स्तर के क्रिकेटर होंगे. इनमें वेंकटेश प्रसाद, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, आरपी सिंह और डेनी मौरिसन शामिल हैं.

इस ऑक्शन से पूर्व क्रिकेटर मदनलाल काफी खुश नजर आये. उन्होंने कहा कि इस लीग से बिहारी प्रतिभा को निखारने का शानदार मौका मिलेगा. कोई खिलाड़ी तभी बड़ा बन सकता है, जब उसकी प्रतिभा को एक बेहतर मंच मुहैया कराया जाए.