सानिया मिर्जा की डबल पार्टनर गायब, पूर्व उपप्रधानमंत्री पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 20-11-2021
सानिया मिर्जा की डबल पार्टनर गायब
सानिया मिर्जा की डबल पार्टनर गायब

 

आवाज द वाॅयस / बीजिंग

चीनी स्टार टेनिस खिलाड़ी और भारतीय स्टार सानिया मिर्जा की पूर्व जोड़ीदार पेंग शुआई ने हाल ही में अपने देश के एक वरिष्ठ नेता पर यौन शोषण का आरोप लगाया और वह तब से गायब हैं. हालांकि, सुरक्षित होने का दावा करने वाले उनके ई-मेल ने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है. चीन के विदेश मंत्रालय को इस विवाद की जानकारी तक नहीं. दुनिया भर के खिलाड़ी चीनी खिलाड़ी की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं.

पेंग शुआई ने लगाया था आरोप

दरअसल, करीब दो हफ्ते पहले ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियन पेंग शुआई ने पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. पेंग के आरोप के तुरंत बाद, उसने एक ई-मेल भेजा जिसमें कहा गया कि वह सुरक्षित है. यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे हैं. महिला टेनिस संघ के सीईओ और अध्यक्ष स्टीव साइमन ने ई-मेल की वैधता पर सवाल उठाया है.

चीन कर सकता है टूर्नामेंट की मेजबानी

ई-मेल चीन के सरकारी सार्वजनिक प्रसारक सीसीटीवी की अंतरराष्ट्रीय इकाई सीजीटीएन द्वारा पोस्ट किया गया है. साइमन ने कहा कि वह आश्वस्त नहीं हैं कि पेंग शुआई ने खुद ईमेल लिखा है. उन्होंने मामले की पूरी जांच की मांग की है.

साइमन ने कहा कि अगर उचित प्रतिक्रिया नहीं मिली तो टूर्नामेंट की मेजबानी चीन से छीनी जा सकती है. मामले के बारे में पूछे जाने पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिसिन ने कहा कि यह ‘‘राजनयिक प्रश्न‘‘ नहीं है. उन्हें स्थिति की जानकारी नहीं. खिलाड़ी के गायब होने के बाद सोशल मीडिया पर पेंगशुई ट्रेंड कर रहा है. इस मुद्दे पर नाओमी ओस्का, नोवाक जोकोविच, सेरेना विलियम्स ने भी ट्वीट किया.

tennic

निराश हैं सेरेना विलियम्स

सेरेना विलियम्स ने लिखा कि वह इस खबर से स्तब्ध और निराश हंै. उन्होंने कहा, ‘‘हमें चुप नहीं रहना चाहिए.‘‘ इस मामले की जांच होनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ की प्रवक्ता हीथर बॉयलर ने कहा कि वह चीनी टेनिस संघ के संपर्क में हैं.

डब्ल्यूटीए और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ बातचीत कर रही हैं. पेंग भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पार्टनर भी रह चुकी हैं. उन्होंने सानिया मिर्जा के खिलाफ भी कई मैच खेले हैं. पेंग और सानिया मिर्जा 2017 चाइना ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं.