रुचिता विनरकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल टी5 ट्रायल में जीता स्वर्ण पदक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-08-2022
रुचिता विनरकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल टी5 ट्रायल में जीता स्वर्ण पदक
रुचिता विनरकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल टी5 ट्रायल में जीता स्वर्ण पदक

 

नई दिल्ली. रेलवे की रुचिता विनरकर ने डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में रविवार को यहां महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टी5 राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में दिव्या टी.एस. को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. चयन ट्रायल के फाइनल में रुचिता ने 16, जबकि दिव्या ने केवल 14 अंक हासिल किए. रुचिता 294 की मजबूत फील्ड में क्वालीफायर में आवंटित 60 शॉट्स के बाद 576 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही.

दिव्या 574 के साथ सातवें स्थान पर थीं, जबकि महाराष्ट्र की साक्षी सूर्यवंशी 580 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं. सेमीफाइनल चरण में रुचिता 251.1 के साथ शीर्ष पर रही, जबकि दिव्या 248.7 के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, दोनों स्वर्ण पदक मुकाबले में उतरीं. हरियाणा की रिदम सांगवान 248.4 के साथ चौथे स्थान पर रहीं.

हालांकि, हरियाणा ने जूनियर महिला टी5 10 मीटर एयर पिस्टल में दोनों शीर्ष स्थानों का दावा किया, सुरुची ने एक और करीबी फाइनल में रिदम को 17-15 से हराया. सुरुचि ने 568 अंक के साथ सातवें क्वालीफाइंग स्थान का दावा किया था जबकि रिदम 579 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं. युवा महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टी5 वर्ग में शिखा नरवाल ने फाइनल में चंडीगढ़ की सैन्याम को 17-9 से हराकर एक बार फिर हरियाणा को स्वर्ण पदक दिलाया.