रोनाल्डो ने घाना के खिलाफ मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, मेसी-मैराडोना भी इस जगह को नहीं छू पाए

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 25-11-2022
रोनाल्डो ने घाना के खिलाफ मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, मेसी-मैराडोना भी इस जगह को नहीं छू पाए
रोनाल्डो ने घाना के खिलाफ मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, मेसी-मैराडोना भी इस जगह को नहीं छू पाए

 

आवाज द वॉयस, दोहा

पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर और कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया. वह फीफा विश्व कप के पांच सत्रों में स्कोर करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे लियोनेल मेसी, माराडोना और पेले जैसे दिग्गज भी हासिल नहीं कर पाए. रोनाल्डो इससे पहले 2006, 2010, 2014, 2018 फीफा वर्ल्ड कप में गोल कर चुके हैं.
 
 फीफा विश्व कप में रोनाल्डो का यह 18वां मैच था और उन्होंने संयुक्त रूप से सभी विश्व कपों में आठवां गोल किया.रोनाल्डो फीफा विश्व कप में अपने देश के लिए सबसे युवा और सबसे उम्रदराज गोल करने वाले खिलाड़ी बने.
 
इसका मतलब है कि वह फीफा विश्व कप में पुर्तगाल के लिए सबसे कम उम्र के गोल स्कोरर बने और अब घाना के खिलाफ गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले क्रोएशिया की अवीसा ओलेच और डेनमार्क के माइकल लॉड्रुप यह कारनामा कर चुके हैं.
 
रोनाल्डो ने 14 मैचों में 13 गोल बड़े टूर्नामेंट्स यानी फीफा वर्ल्ड कप और यूरोपियन कप में मिलकर किए हैं. इसके अलावा, वह तीन अलग-अलग विश्व कप में पेनल्टी गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने.
 
पेनल्टी पर रोनाल्डो ने गोल किया

दरअसल, मैच के 65वें मिनट में घाना के बॉक्स के अंदर सिलेसो द्वारा रोनाल्डो को नीचे लाया गया और फाउल किया गया. इस पर रेफरी ने पुर्तगाल को पेनल्टी की पेशकश की. पुर्तगाल के कप्तान ने गोल कर इतिहास रच दिया. यह उनका 118वां अंतरराष्ट्रीय गोल था. अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में वह नंबर वन हैं.
 
मैच की बात करें तो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम ने घाना को बेहद दिलचस्प मुकाबले में 3-2 से हराया. मैच के सभी पांचों गोल अंतिम 25 मिनट में किए गए. पुर्तगाल के लिए रोनाल्डो ने 65वें मिनट में, जोआओ फेलिक्स ने 78वें मिनट में और राफेल लियाओ ने 80वें मिनट में गोल किया.
 
वहीं, घाना के लिए आंद्रे एयू ने 73वें और उस्मान बुखारी ने 89वें मिनट में गोल किया.