यूएई टी 20 लीग में एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की टीम खरीदेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 25-11-2021
मुंबई इंडियंस की सह-मालिक नीता अंबानी
मुंबई इंडियंस की सह-मालिक नीता अंबानी

 

आवाज द वाॅयस / मुंबई
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की आगामी एमिरेट्स टी20 लीग में एक नई फ्रेंचाइजी का स्वामित्व हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक बयान के अनुसार, यह कदम विश्व फ्रेंचाइजी-आधारित खेलों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के क्रिकेट संचालन का पहला बड़ा विदेशी विस्तार है.

गौरतलब है कि रिलायंस के पास पांच बार की इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन मुंबई इंडियंस भी है.मुंबई इंडियंस की सह-मालिक नीता अंबानी ने कहा, ‘‘मैं इस नई लीग के माध्यम से अपने वैश्विक प्रशंसक आधार को मजबूत करने के लिए तैयार हूं. उनके साथ दीर्घकालिक जुड़ाव है.‘‘ 
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपनी सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रेटेजिक बिजनेस वेंचर लिमिटेड के माध्यम से टीम के स्वामित्व और संचालन अधिकार हासिल करेगी.
 
यह कदम विश्व फ्रेंचाइजी-आधारित खेलों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के क्रिकेट संचालन का पहला बड़ा विदेशी विस्तार है. कंपनी के क्रिकेट व्यवसाय में अब प्रयोजन, परामर्श, प्रसारण और प्रतिभा प्रबंधन के साथ दो क्रिकेट क्लब शामिल होंगे. आरआईएल मुंबई इंडियंस के माध्यम से इंडियन प्रीमियर लीग के आठ संस्थापक सदस्यों में से एक है.
 
यूएई टी20 लीग के अध्यक्ष और ईसीबी के उपाध्यक्ष खालिद अल-जरूनी का मानना है कि यूएई टी20 लीग में आरआईएल का निवेश विश्व स्तरीय क्रिकेट को बढ़ावा देने की यूएई की दृष्टि और क्षमता के अनुरूप है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य यूएई टी20 लीग के जरिए यूएई में क्रिकेट को बदलना है.‘‘
 
आरआईएल का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है. लीग के साथ आरआईएल जैसी बड़ी कंपनी का जुड़ाव हमारे आत्मविश्वास और हमारे बुनियादी ढांचे की ताकत को दर्शाता है.