राज्यसभा में शटलर पीवी सिंधु को ओलंपिक मेडल जीतने पर मिली बधाई

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 02-08-2021
शटलर पीवी सिंधु
शटलर पीवी सिंधु

 

नई दिल्ली. राज्यसभा ने सोमवार को पी.वी. सिंधु को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के मौके पर बधाई दी है. सदन के अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू ने कहा, “मैं पीवी सिंधु को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई देता हूं. अपने शानदार प्रदर्शन के साथ, उन्होंने लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया है.”

सिंधु ने मुसाशिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में चीन की ही बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर ओलंपिक में भारत की तालिका में दूसरा पदक जोड़ा है.

2016 के रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद सिंधु का ओलंपिक में यह दूसरा पदक है. वह दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बनीं.

सिंधु के कांस्य के साथ, भारत ने अब 2016 के रियो ओलंपिक के अपने टैली की बराबरी कर ली है.