वर्ल्ड कप में खेल चुके टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी, आइपीएल टीमों ने रिटेन करने पर लगाई रोक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-11-2021
आपीएल ट्रॉफी
आपीएल ट्रॉफी

 

आवाज- द वॉयस/ नई दिल्ली

आइपीएल 2022 के लिए आज का दिन बड़ा है. टी20 लीग की 8 पुरानी टीमें रिटेन करने वाले खिलाड़ियों के नाम का खुलासा करेंगी. ये टीमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को जोड़ सकेंगी. टी20 लीग के मौजूदा सीजन से टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीमों के पर्स को 85 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 90 करोड़ रुपये कर दिया गया है. यानी इस बार खिलाड़ियों की नीलामी पर ज्यादा पैसा खर्च होगा.

बीसीसीआई ने हाल ही में लखनऊ और अहमदाबाद में टी20 लीग में दो नई टीमों को शामिल किया है. दोनों की नीलामी से बोर्ड को करीब 13,000 करोड़ रुपये भी मिले हैं.

आईपीएल की 8 टीमों की बात करें तो उन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में शामिल 8 भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करने से इनकार कर दिया है. सबसे पहले बात करते हैं केएल राहुल की. उन्हें हाल ही में टीम इंडिया की टी20 टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है. वह पंजाब किंग्स के कप्तान थे. लेकिन वह टीम से अलग हो रहे हैं.

खबर आ रही है कि वह लखनऊ से जुड़ा हुआ है. बतौर बल्लेबाज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार भी आउट हो गए हैं.

उधर, हार्दिक पांड्या फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था. उनके दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से हटने की भी अफवाह है. वह अभी गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. टी20 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन मुंबई इंडियंस के दोनों खिलाड़ियों को रिटेन करने की संभावना नहीं है. लीग के स्पिनर राहुल चाहर को भी रिटेन नहीं किया जाएगा. मुंबई ने सबसे ज्यादा 5 बार टी20 लीग का खिताब अपने नाम किया है.

लिस्ट में नहीं धोनी के चैंपियन खिलाड़ी

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2021 में सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. सीएसके ने खिताब भी जीता लेकिन उनके टीम में बने रहने की संभावना नहीं है. इसके अलावा आर अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप में 4 साल बाद टी20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका मिला. दिल्ली कैपिटल्स के जरिए उनके रिटेन करने की उम्मीद बहुत कम है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने भी टी20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. मोहम्मद शमी पंजाब किंग्स के लिए खेले जबकि भुवनेश्वर आईपीएल 2021 में सन राइजर हैदराबाद के लिए खेले. ऐसे में इन सभी 8 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में शामिल किया जाएगा. 2 नई टीमों के आने से यह तय है कि ये खिलाड़ी लीग में खेलेंगे, लेकिन सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि उन्हें नीलामी में कितना पैसा मिलता है. 2 नई टीमें 3-3 खिलाड़ियों को जोड़ सकेंगी. लेकिन उन्हें बाद में मौका मिलेगा