भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने  यूएई को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-02-2022
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने  यूएई को दिलाया  वर्ल्ड कप का टिकट
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने  यूएई को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट

 

आवाज द वाॅयस /मस्कट 
 
यूएई और आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ग्लोबल क्वालीफायर के सेमीफाइनल में यूएई ने नेपाल को 68 रनों से और आयरलैंड ने ओमान को 56 रनों से हराया. इस बार  विश्व कप (टी20 विश्व कप 2022) नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.
 
16 टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए अब तक 14 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. अन्य दो टीमों का फैसला जुलाई में होने वाले क्वालीफायर दो में होगा. ओमान ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था, लेकिन टीम इस बार क्वालीफाई करने में नाकाम रही.
 
यूएई ने पहले खेलकर सात विकेट पर 175 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.  पाकिस्तान में जन्मे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद वसीम ने 70 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और चार छक्के लगाए.
 
इसके अलावा चेन्नई के वी अरविंद ने 23 गेंदों में 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए. नेपाल की ओर से जतिंदर माख्या और अविनाश बोहर ने तीन-तीन विकेट लिए. कप्तान संदीप लामिछाने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 24 रन देकर एक विकेट लिया.
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल ने 14 रन पर तीन विकेट खो दिए. दीपिंदर सिंह (38) और ज्ञानेंद्र माला (20) ने टीम की अगुवाई करने की कोशिश की, लेकिन पूरी टीम 18.4 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गई.
 
आठ खिलाड़ी दशक का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. यूएई की ओर से कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर अहमद रजा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में केवल 19 रन दिए और पांच विकेट लिए. रजा भी पाकिस्तान के मूल निवासी हैं.
 
दूसरी ओर आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 165 रन बनाए. गैरेथ डेलानी ने 32 गेंदों में 47 रन बनाए. सातवें नंबर के एंडी मैकब्राइन ने 21 गेंदों में 36 रनों की तूफानी पारी खेलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. जवाब में ओमान 18.3 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गया. सात खिलाड़ी भारत के दशक तक नहीं पहुंच सके.