पाकिस्तान शाहीन्स ने भारत ए को आठ विकेट से हराया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-11-2025
Pakistan Shaheens beat India A by eight wickets
Pakistan Shaheens beat India A by eight wickets

 

दोहा

माज सदाकत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान शाहीन्स (ए टीम) ने रविवार को एशिया कप टी20 के ग्रुप बी मुकाबले में भारत ए को आठ विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले भारत को 19 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट किया और फिर सिर्फ 13.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

सदाकत ने 47 गेंद में 79 रन नाबाद बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। उन्होंने साथ ही तीन ओवर में सिर्फ 12 रन देकर दो विकेट भी लिए और 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता। भारत की ओर से सुयश शर्मा और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।

भारत ए की पारी का सार

सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंद में 45 रन की तेज पारी खेली और अपनी पारी में पांच चौके व तीन छक्के लगाए। उन्होंने प्रियांश आर्य (10) के साथ पहले विकेट के लिए 30 रन और नमन धीर (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी।

लेकिन सूर्यवंशी के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई। कप्तान जितेश शर्मा (5), नेहाल वढेरा (8), आशुतोष शर्मा (0) और रमनदीप सिंह (11) ने बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दिया। हर्ष दुबे ने 15 गेंद में 19 रन बनाकर टीम का स्कोर 136 रन तक पहुँचाया।

पाकिस्तान शाहीन्स की ओर से शाहीद एजाज ने तीन, जबकि साद मसूद और सदाकत ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा उबैद शाह, अहमद दानियाल और सूफियान मुकीम को एक-एक सफलता मिली।

मुकाबले का खेल और पाकिस्तान की बल्लेबाजी

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैच शुरू होने से पहले हाथ नहीं मिलाया, और राष्ट्रगान के बाद भी एक-दूसरे को नजरअंदाज किया। यह वही चलन था जो सितंबर में एशिया कप के दौरान शुरू हुआ था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने आक्रामक शुरुआत की। मोहम्मद नईम ने पहले ओवर में ही छक्का लगाया। सदाकत ने चौथे ओवर में लगातार दो चौके और एक छक्का लगाया और टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि सुयश शर्मा ने छठे ओवर में नईम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

सदाकत ने 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। दसवें ओवर में कैच विवाद के बावजूद उन्हें नॉटआउट दिया गया। बाद में यासिर खान (11) को सुयश ने चलता किया।

अंततः मोहम्मद फैक (नाबाद 16) ने नमन धीर पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।

भारत की बल्लेबाजी में झटके

सूर्यवंशी ने शुरुआत में जोरदार खेल दिखाया और उबैद का स्वागत चौके से किया। नमन धीर ने भी टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम कमजोर पड़ गई। 13वें से 15वें ओवर के बीच जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा और नेहाल वढेरा के विकेट गिर गए। हर्ष दुबे ने चौकों की मदद से स्कोर 136 तक पहुँचाया, लेकिन शाहीद एजाज ने तीन गेंद में दो विकेट लेकर भारत की पारी समाप्त कर दी।