ओलंपिक : भारोत्तोलक हिडिलिन ने फिलीपींस को दिलाया स्वर्ण पदक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-07-2021
ओलंपिक : भारोत्तोलक हिडिलिन ने फिलीपींस को दिलाया स्वर्ण पदक
ओलंपिक : भारोत्तोलक हिडिलिन ने फिलीपींस को दिलाया स्वर्ण पदक

 

टोक्यो. फिलीपींस की भारोत्तोलक हिडिलिन डियाज ने भारोत्तोलन प्रतियोगिता के स्थल टोक्यो इंटरनेशनल फोरम में यहां 55 किग्रा वर्ग में खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए अपने देश का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता. टोक्यो 2020 ओलंपिक गेम्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई.

हिडिलिन ने क्लीन एंड जर्क में 127 किलोग्राम भार उठाकर और 224 किलोग्राम के साथ कुल वजन में ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया. 30 वर्षीय हिडिलिन ने चीन की कियुयुन लियाओ को क्लीन एंड जर्क में अपनी आखिरी लिफ्ट में कुल 224 किलोग्राम के साथ पीछे छोड़ दिया जो किउयुन से एक अधिक था.

हिडिलिन ने 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता था. उन्होंने टोक्यो खेलों के लिए मलेशिया में प्रशिक्षण लिया था.