ओलंपिकः मुक्केबाज सतीश हारे, भारत की चुनौती समाप्त

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
सतीश कुमार
सतीश कुमार

 

टोक्यो. भारत के सुपर हेवीवेट मुक्केबाज सतीश कुमार को यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में हार मिली है. इसी के साथ पुरुष मुक्केबाजी में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. महिला वर्ग में कांस्य सुरक्षित करने के बाद भारत बड़े पदक उम्मीद कर रहा है.

कोकुगिकान एरेना में रविवार को विश्व चौम्पियन और एशियाई चौम्पियन उज्बेकिस्तान के बाखोदीर जालोलोव ने ब्ल्यू कार्नर से खेल रहे सतीश को एकतरफा अंदाज में 5-0 के अंतर से हराकर टोक्यो से विदा किया. सतीश वैसे इस कटेगरी में ओलंपिक खेलने वाले भारत के पहले मुक्केबाज बन चुके हैं.

सतीश ने प्लस 91 किलोग्राम भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में गुरुवार को जमैका के रिकाडरे ब्राउन को प्रभावशाली तरीके से 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया था. उस मुकाबले के दौरान उनकी एक पुरानी चोट के टांके खुल गए थे. सतीश को हालांकि सोमवार को फाइट करने की हरी झंडी मिल गई थी.

उस प्रदर्शन को देखते हुए सतीश से टक्कर की उम्मीद की जा रही, लेकिन वह जालोलोव के आगे चारों खाने चित्त्त हो गए.

तीनों राउंड में जालोलोव अपने 32 वर्षीय भारतीय प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहे और हर राउंड में 5-0 के स्कोर के साथ जीत हासिल की. जालोलोव ने तीसरी बार सतीश को हराया है.

जालोलोव ने 2016 के रियो ओलंपिक में पांचवां स्थान हासिल किया था. अब उनके पास उससे आगे निकलने का मौका है.

इस इवेंट से भारत को एक कांस्य प्राप्त हुआ है. लवलीना बोर्गोहेन के सेमीफाइनल में पहुंचने से यह पदक पक्का हुआ है. वैसे अगर लवलीना अपना अगला मैच जीत जाती हैं, तो भारत को मुक्केबाजी में ऐतिहासिक सफलता मिल सकती है.