ओलंपिक: चानू के बाद भारत केलिए एक और पदक पक्का, मुक्केबाज लवलीना पहुंची सेमीफाइनल में

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 30-07-2021
ओलंपिक: चानू के बाद भारत केलिए एक और पदक पक्का, मुक्केबाज लवलीना पहुंची सेमीफाइनल में
ओलंपिक: चानू के बाद भारत केलिए एक और पदक पक्का, मुक्केबाज लवलीना पहुंची सेमीफाइनल में

 

 आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली / टोक्या

मीराबाई चानू के बाद भारत की झोली में अब एक और पद आना तय हो गया है.भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन यहां टोक्यो ओलंपिक के 69किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं. इस तरह असम की इस मुक्केबाज की वजह से देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया है.

कुकुगिकान एरेना में लवलीना का सामना ताइवान की नेन चिन चेन से हुआ, जहां वह 4-1से विजयी रही.रेड कार्नर में खेल रहीं लवलीना पहला राउंड थोड़ा मुश्किल रहा क्योंकि इस राउंड में तीन जजों ने उन्हें बेहतर आंका जबकि दो जजों ने चेन को बेहतर आंका.

दूसरे राउंल में असम के लोहाघाट की इस मुक्केबाज ने अपने खेल का स्तर उठाया और सभी जजों को प्रभावित करने में सफल रहीं.तीसरे राउंड में चेन को ताजिकिस्तान के जज मंसूर मुहिदिनोव ने बेहतर आंका. शेष जजों का फैसला लवलीना के हक में रहा. मंसूर ने पहले राउंड में भी चेन को बेहतर अंक दिए थ.

लवलीना ने इससे पहले मंगलवार को खेले गए अंतिम-16राउंड के मुकाबले में जर्मनी की एदिन एपेट को 3-2से हराया था.नीले कार्नर पर खेल रहीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमशः 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए थे. दूसरी ओर, नेदिन को 29, 28, 27, 27, 30 अंक प्राप्त हुए थे.