ओलंपिक के 400 मी. हर्डल्स में नॉर्वे के वॉरहोम ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-08-2021
ओलंपिक 400 मी. हर्डल्स) : नॉर्वे के वॉरहोम ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा
ओलंपिक 400 मी. हर्डल्स) : नॉर्वे के वॉरहोम ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

 

टोक्यो. नार्वे के कार्स्टन वॉरहोम ने 45.94 सेकेंड के नए विश्व रिकॉर्ड समय के साथ टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीत लिया है. ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित एक बेहतरीन फाइनल में वॉरहोम ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड (46.70) को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान (45.94) स्थापित किया और स्वर्ण अपने नाम किया.

अमेरिका के राय बेंजामिन 46.17 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ब्राजील के एलिसन डॉस सैंटोस ने कांस्य (46.72) जीता. वॉरहोम और बेंजामिन दोनों पिछले विश्व रिकॉर्ड के तहत चले गए, नार्वेजियन के साथ पूर्व विश्व सर्वश्रेष्ठ (46.70) के तहत लगभग एक सेकंड.

फाइनल से पहले सारी निगाहें वॉरहोम और बेंजामिन पर थी लेकिन नॉर्वे के धावक ने दिखा दिया की वह विश्व के सबसे कुशल खिलाड़ियों में क्यों गिने जाते हैं. बेंजामिन ने भी विश्व रिकॉर्ड टाइम से कम समय में रेस को पूरा किया लेकिन वॉरहोम ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.

यह रेस टोक्यो ओलंपिक खेलों की सबसे शानदार रेसों में से एक थी और कई राष्ट्रीय अथवा क्षेत्रीय रिकॉर्ड ध्वस्त हुए.