मीराबाई चानू ने सुधारी भूल, खाना खाते एक अन्य फोटो जारी किया

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 30-07-2021
मीराबाई चानू ने सुधारी भूल, खाना खाते एक अन्य फोटो जारी किया
मीराबाई चानू ने सुधारी भूल, खाना खाते एक अन्य फोटो जारी किया

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

रसोई में चप्पल पहन कर खाने को लेकर विवाद में आई टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू ने भूल सुधार करने की कोशिश की है. उन्होंने घर में भोजन करते हुए एक अन्य तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किया है. मजे की बात है कि तस्वीर ट्वीट करते समय उन बातों को लेकर विशेष सावधानियां बरती गईं, जिस पर विवाद शुरू हो गया था.

मीराबाई चानू ने भोजन करते हुए अपनी दूसरी तस्वीर में लिखा-‘मुस्कराने की वजह है दो साल बाद घर का खाना.’ इस तस्वीर में वह लोवर और टीशर्ट में दिख रही हैं. उनके आगे एक बड़ी से थाली में उबला चावल और एक अन्य थाली में छोटे-छोटे कटोरियों मंे कुछ सब्जियां रखी नजर आ रही हैं.

वह जिस कमरे में जमीन पर बैठकर खाना खाती दिख रही हैं, उसे गुलाबी गुब्बारे से सजाया गया है. पहली वाली तस्वीर से यह तस्वीर इस मायने में भी भिन्न है कि इस बार मीराबाई चानू अकेले खाना खाती दिख रही हैं.

खाना खाते हुए उनकी जिस तस्वीर को लेकर विवाद शुरू हुआ था, उसमें उनके अलावा दो पुरुष भी खाना खाते दिख रहे थे. खाना खाते समय चानू और उनके दोनों साथी  जूते-चप्पल में नजर आ रहे थे. इसके अलावा तीनों के सामने मिनरल वाटर की बोतल भी रखी हुई थीं. नई तस्वीर में चानू न केवल अकेली दिख रही हैं, पानी की बोतल भी गायब है.

चानू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी इस तस्वीर को खबर लिखने तक 13.7 हजार लोग री-ट्वीट और 209.3 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा 484 लोगों ने तस्वीर पर टिप्पणी की है.

इन टिप्पणियों में मीराबाई चानू की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. राजदीप शर्मा ने लिखा -‘यही है भारत की सुंदरता.’ स्निघा शेट्टी लिखती हैं-‘कड़ी मेहनत के बाद आप इसकी हकदार हैं.’ जीवन सेहरा की टिप्पणी है-‘आप ओलंपिक में भारत की उम्मीद थीं.’ कोमल सिंह कहती हैं-‘वास्तव में यह बेहद साधारण है.’ रामेश्वर आर्या ने लिखा-बहुत अच्छा लगा आपको घर पर भोजन करता देख, खुश रहो बहन.’

उल्लेखनीय है कि इस तस्वीर से पहले चानू को अपने घर की रसोई में भोजन करते एक अन्य तस्वीर आई थी. उनके और उनके दो अन्य साथियों के जूता, चप्पल पहन कर भोजन करते तस्वीर कुछ सरकारी अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर जारी की थी, जिसके बाद चानू पर विपरीत टिप्पणियां की बौछार शुरू हो गई थी.

Also Read :घर की रसोई में भोजन कर विवादों में क्यों घिर गईं ओलंपियन मीरा बाई चानू